इस बार 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस दिन शिवजी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। शिव पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जानिए शिव पूजा के नियम…
शिव की पूजा में हल्दी भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए, ऐसा शास्त्रों में लिखा है। हल्दी स्त्री के श्रृंगार से संबंधित वस्तु है शिव पुरुषार्थ के प्रतीक हैं। इसलिए शिवजी को हल्दी न चढ़ाएं।
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव की पूजा में केतकी के फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से महादेव इसे स्वीकार नहीं करते। इस परंपरा से जुड़ी कथा भी शिवपुराण में मिलती है।
शास्त्रों में शिवलिंग की पूरी परिक्रमा करना निषेध माना गया है यानी जलाधारी को भूलकर भी लांघना नहीं चाहिए। ऐसा करने से शिवजी का निरादर होता है। ये गलती भूलकर भी न करें
शिवजी की पूजा में कभी भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यता के अनुसार, शंख की उत्पत्ति शंखासुर दैत्य से हुई है, जिसका वध स्वयं महादेव ने किया था। इस बात भी खास ध्यान रखें।
शिवजी की पूजा में कभी भी सूखे फूल और कटे-फटे बिल्व पत्र नहीं चढ़ाना चाहिए। महादेव इन चीजों को स्वीकार नहीं करते और निकट भविष्य में इसका बुरा परिणाम भी भुगतना पड़ता है।