Hindi

Mahashivratri 2024: नंदी के कान में मनोकामना बोलने की परंपरा क्यों?

Hindi

महादेव के वाहन हैं नंदी

महादेव का वाहन नंदी है, इसलिए हर शिव मंदिर के बाहर नंदी की प्रतिमा जरूर स्थापित की जाती है। लोग जब भी शिव मंदिर में जाते हैं तो नंदी के कान में अपनी मनोकामना जरूर कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बहुत पुरानी है ये परपंरा

नंदी के कानों में मनोकामना बोलने की परंपरा काफी प्राचीन है। इस परंपरा के पीछे एक खास कारण छिपा है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। आगे जानें इस परंपरा की वजह…

Image credits: adobe stock
Hindi

शिव के अवतार भी हैं नंदी

शिवपुराण के अनुसार, नंदी न सिर्फ शिवजी के वाहन हैं, बल्कि उनके अवतार भी हैं। शिव मंदिर के बाहर नंदी की प्रतिमा जरूर स्थापित की जाती है। नंदी के बिना शिव मंदिर अधूरा माना जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

नंदी के कान में बोलते हैं मन की बात

अक्सर हम लोगों को नंदी के कान में कुछ बोलते देखते हैं। ये लोग नंदी के कान में अपनी मन की बात यानी मनोकामना बोलते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने शिवजी उनकी इच्छा जरूर पूरी करते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्या है इस परंपरा की वजह?

मान्यता है कि महादेव हमेशा तपस्या में लीन रहते हैं, ऐसी स्थिति में वे भक्तों के मन की बात नहीं सुन पाते। शिवजी के समाधि से उठने के बाद नंदी ही हमारी मनोकामना उन तक पहुंचाते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

गणाध्यक्ष भी हैं नंदी

भगवान शिव के जितने भी गण हैं, नंदी उन सभी में सबसे प्रमुख हैं। नंदी के कानों में कही गई बात महादेव मन लगाकर सुनते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं और दूख दूर करते हैं।

Image Credits: adobe stock