Hindi

23 अक्टूबर को कब से कब तक रहेगा कन्या पूजन का मुहूर्त? ये हैं 5 उपाय

Hindi

23 अक्टूबर को है नवमी तिथि

23 अक्टूबर, सोमवार को शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि है। ये तिथि कन्या पूजन, उपाय, हवन आदि के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है। जानें इस दिन के कन्या पूजन के मुहूर्त और उपाय…

Image credits: Getty
Hindi

नवमी तिथि पर कन्या पूजन का मुहूर्त

ज्योतिषियों के अनुसार, 23 अक्टूबर, सोमवार की सुबह 06:31 से शाम 05:14 तक सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग रहेगा यानी आप पूरे दिन ही कन्या पूजन, हवन आदि उपाय कर सकते हैं।

Image credits: X@rkmbelurmath
Hindi

धन लाभ के लिए उपाय

23 अक्टूबर को देवी दुर्गा की पूजा करें और एक चांदी का सिक्का उनके समझ रखे दें। कुछ देर बाद ये सिक्का एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ के योग बनेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

वैवाहिक सुख के लिए उपाय

अगर आपके वैवाहिक सुख में कमी है तो 23 अक्टूबर को देवी को केसर युक्त खीर का भोग लगाएं और बाद में इसे पति-पत्नी साथ मिलकर खाएं। इससे लव लाइफ ठीक रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

नौकरी के लिए उपाय

देवी प्रतिमा के समीप पूजा की सुपारी रखकर वहीं महिषासुर मर्दिनी का पाठ करें। बाद में इस सुपारी को उठाकर अपने पास रख लें और जब इंटरव्यू देने जाएं, इसे साथ ले जाएं। सफलता जरूर मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

मानसिक शांति के लिए उपाय

अगर आप अवसाद यानी डिप्रेशन में हैं तो देवी प्रतिमा के समीप बैठकर गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और सभी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

संतान के लिए उपाय

अगर आपकी कोई संतान नहीं है तो देवी प्रतिमा के सामने दीपक लगाकर गोपाल सहस्त्र नाम का पाठ करें। इस उपाय को नवरात्रि बाद भी करते रहें। आपकी कामना जरूर पूरी होगी।

Image credits: Getty

Chandra Grahan 2023: ग्रहण से पहले या बाद में क्यों आते हैं भूकंप?

जानें रावण की पूरी फैमिली हिस्ट्री, कौन थे ‘दादा’ और ‘परदादा’?

नवरात्रि में देवी को किस ‘सब्जी’ की बलि देने की परंपरा है?

चंद्र ग्रहण 2023 से जुड़े हर छोटे-बड़े सवालों के जवाब, एक क्लिक पर...