ज्योतिष शास्त्र और ग्रंथों में चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के देवता भगवान श्रीगणेश हैं। माघ मास की चतुर्थी को सकट चौथ कहते हैं। जानें इस बार कब है ये व्रत…
साल भर में आने वाली प्रमुख 4 चतुर्थी तिथियों में से सकट चौथ भी एक है। इसे संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं। सकट चौथ का व्रत पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है।
पंचांग के अनुसार, इस बार सकट चतुर्थी 29 जनवरी को पूरे दिन रहेगी। चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय भी इसी दिन होगा, इसलिए 29 जनवरी, सोमवार को ही ये व्रत किया जाएगा।
ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार सकट चतुर्थी पर शोभन, ध्वजा और श्रीवत्स नाम के 3 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा ग्रहों की स्थिति के चलते भी कईं शुभ योग इस दिन बनेंगे।
सकट चतुर्थी को तिल चौथ भी कहते हैं। कारण यह है कि इस तिथि पर भगवान श्रीगणेश को तिल से बनी चीजें जैसे लड्डू, गजक आदि विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं।
सकट चतुर्थी पर चंद्रोदय रात करीब 09.18 पर होगा। अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय के समय में अंतर हो सकता है। ये व्रत चंद्रमा के दर्शन के बाद ही पूर्ण होता है।