Hindi

हर परेशानी का हल हैं ये 5 चौपाई, Hanuman Ashtami 2024 पर करें जाप

Hindi

हनुमान अष्टमी 4 जनवरी को

हनुमान चालीसा में कई ऐसी चौपाइयां बताई गई हैं, जिनका जाप करने से अनेक परेशानियों से बचा जा सकता है। 4 जनवरी, गुरुवार को इन चौपाइयों का जाप करना फायदेमंद रहेगा…

Image credits: Getty
Hindi

सुख-समृद्धि के लिए चौपाई

चौपाई- विद्यावान गुनी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर।।
लाभ- इस चौपाई का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और शांति का अनुभव होता है।

Image credits: Getty
Hindi

बल, बुद्धि और विद्या के लिए चौपाई

चौपाई- बल, बुद्धि, विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।।
लाभ- हनुमान चालीसा की इस चौपाई के जाप से बल, बुद्धि व विद्या की प्राप्ति होती है साथ ही परेशानी भी दूर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

संकटों से बचने के लिए चौपाई

चौपाई- संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमान बलबीरा।।
लाभ- जब भी जीवन में कोई बड़ी समस्या आए तो इस चौपाई का जाप करना चाहिए। इससे आपका हर संकट दूर हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

भूत-पिशाच से बचने के लिए चौपाई

चौपाई- भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महाबीर जब नाम सुनावै।।
लाभ- निगेटिव शक्तियों जैसे ऊपरी हवा, भूत-पिशाच आदि से बचने के लिए इस चौपाई का जाप फायदेमंद रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

अच्छी सेहत के लिए चौपाई

चौपाई- नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
लाभ- अगर आपके साथ लगातार सेहत से जुड़ी परेशानी बनी रहती है तो इस चौपाई का जाप करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Image credits: Getty

Hanuman Ashtami: ‘हनुमान अष्टमी’ और ‘हनुमान जयंती’ में क्या अंतर है?

Lohri 2024 Kab Hai: कब मनाएं लोहड़ी, 13 या 14 जनवरी को? नोट करें डेट

Mahabharata Facts: अर्जुन क्यों मारना चाहते थे युधिष्ठिर को?

Ayodhya Ram Mandir: किसने बसाई थी अयोध्या, कौन-थे यहां के पहले राजा?