Hindi

Hanuman Ashtami: ‘हनुमान अष्टमी’ और ‘हनुमान जयंती’ में क्या अंतर है?

Hindi

जानें दोनों त्योहारों में अंतर

हनुमानजी से संबंधित अनेक त्योहार हिंदू धर्म में मनाए जाते हैं। हनुमान जयंती और हनुमान अष्टमी भी इनमें से एक है। इन दोनों त्योहार में क्या अंतर है, आगे जानें, इनके बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

कब मनाते हैं हनुमान जयंती?

हनुमान जयंती का पर्व चैत्र पूर्णिमा पर मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार ये त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ये त्योहार आमतौर पर मार्च या अप्रैल में आता है।

Image credits: Getty
Hindi

कब मनाते हैं हनुमान अष्टमी?

हनुमान अष्टमी पर पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 4 जनवरी, गुरुवार को है। ये पर्व मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में मनाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों मनाते हैं हनुमान अष्टमी?

मान्यता के अनुसार, अहिरावण का वध करने के बाद हनुमानजी ने कुछ देर उज्जैन में विश्राम किया था। इसलिए ये पर्व उज्जैन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष रूप से मनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

हनुमान जयंती की मान्यताएं

हनुमानजी की तिथि से और भी कईं मान्यताएं हैं। तमिलनाडु में ये हनुमान जयंती का पर्व दिसंबर में तो कर्नाटक में अक्टूबर मास में मनाया जाता है। देश में इससे जुड़ी और भी कईं परंपराएं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमर हैं हनुमानजी

धर्म ग्रंथों के अनुसार, हनुमानजी अष्टचिरंजिवियों में से एक हैं। हनुमानजी को अमरता का वरदान माता सीता ने दिया था और श्रीराम ने उन्हें चिरकाल तक पृथ्वी पर रहने का आदेश दिया था।

Image credits: Getty

Lohri 2024 Kab Hai: कब मनाएं लोहड़ी, 13 या 14 जनवरी को? नोट करें डेट

Mahabharata Facts: अर्जुन क्यों मारना चाहते थे युधिष्ठिर को?

Ayodhya Ram Mandir: किसने बसाई थी अयोध्या, कौन-थे यहां के पहले राजा?

राम मंदिर के पास है प्राचीन ‘कुबेर टीला’, जानें क्यों है ये इतना खास?