Ram Mandir Ayodhya: क्यों खास है अयोध्या की ‘हनुमान गढ़ी’?
Spiritual Jan 04 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:social media
Hindi
हनुमान गढ़ी क्यों है खास?
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। अयोध्या में कईं प्राचीन मंदिर हैं, हनुमान गढ़ी भी इनमें से एक है। आगे जानिए हनुमान गढ़ी क्यों है खास…
Image credits: social media
Hindi
हनुमानजी रहते थे यहां
ग्रंथों के अनुसार जब श्रीराम अयोध्या के राजा बने तब हनुमानजी एक ऊंचे टीले पर रहकर नगर की रक्षा करते थे। कहते हैं हनुमान गढ़ी ही वो स्थान है, जहां हनुमानजी रहते थे।
Image credits: social media
Hindi
यहां दर्शन करना जरूरी
मान्यता है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने से पहले हनुमान गढ़ी के दर्शन करना चाहिए, तभी अयोध्या दर्शन का पूरा फल मिलता है। इसलिए इस स्थान का विशेष महत्व है।
Image credits: social media
Hindi
माता अंजनी के साथ बाल हनुमान
हनुमान गढ़ी में जो प्रतिमा स्थापित है, उसमें हनुमानजी अपनी माता अंजनी को गोद में बैठे दिखाई देते हैं। हनुमानजी की ऐसी प्रतिमा बहुत कम स्थानों पर देखने में आती है।
Image credits: social media
Hindi
ये करते हैं मंदिर में पूजा
हनुमान गढ़ी मंदिर मंदिर परिसर 52 बीघा में फैला हुआ है। इस मंदिर में पूजन आदि व्यवस्था रामानंदी संप्रदाय के बैरागी महंतों और निर्वाणी अनी अखाड़े के संतों द्वारा किया जाता है।
Image credits: wikipedia
Hindi
संघर्ष का गवाह है ये मंदिर
इतिहासकारों के अनुसार, हनुमान गढ़ी पर मुगल कब्जा करना चाहते थे, उस समय नागा साधु और मुगलों में भीषण युद्ध हुआ, लेकिन मुगल इस स्थान पर कब्जा नहीं कर पाए।
Image credits: wikipedia
Hindi
मनाए जातें हैं प्रमुख उत्सव
हनुमान गढ़ी मंदिर में खास मौकों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। राम नवमी, विजया दशमी और हनुमान जयंती जैसे व्रत-त्योहार पर मंदिर की विशेष सजावट भी की जाती है।