हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको तुलसी से जुड़े कुछ उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से आपका बुरा समय दूर हो सकता है…
घर में तुलसी का पौधा हो तो प्रतिदिन शाम के समय उसके सामने शुद्ध घी का दीपक लगाना चाहिए। संभव हो तो तुलसी के पौधे की 7 परिक्रमा भी करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
तुलसी की पूजा के साथ-साथ अगर रोज तुलसी नामाष्टक का पाठ किया जाए तो बुरे से बुरा समय भी टल जाता है और व्यक्ति की हर मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाती है।
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं होती। इसलिए जब भी श्रीकृष्ण को भोग लगाएं तो उसमें तुलसी अवश्य डालें। इससे श्रीकृष्ण की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी।
तुलसी के पौधे के साथ ही शालिग्राम शिला भी रखनी चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं और एक-दूसरे के प्रति आदर भाव बना रहता है।
तुलसी को कभी भी अशुद्ध अवस्था में नहीं छूना चाहिए। सूर्यास्त के बाद तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके घर में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहेगी।