Hindi

Kajari Teej 2024 पर करें ये 5 उपाय, लव लाइफ रहेगी खुशहाल

Hindi

कब है कजरी तीज 2024?

22 अगस्त, गुरुवार को कजरी तीज है। इस दिन कुछ उपाय करने से मैरिड लाइफ खुशहाल रहती है और कुंवारी लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है। ये हैं वो उपाय…

Image credits: Getty
Hindi

करें शिव-पार्वती की पूजा

कजरी तीज पर भगवान शिव के साथ देवी पार्वती की पूजा करने का विधान है। इस दिन दोनों की पूजा पूरी श्रद्धा से करें। इस उपाय से आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

देवी को चढ़ाएं सुहाग की सामग्री

कजरी तीज पर देवी पार्वती को सुहाग की सामग्री जैसे लाल रंग की चुनरी, चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी आदि चीजें अर्पित करें। बाद में ये सभी चीजें किसी ब्राह्मण स्त्री को उपहार में दे दें।

Image credits: adobe stock
Hindi

देवी का अभिषेक करें

कजरी तीज पर देवी पार्वती की प्रतिमा का अभिषेक केसर मिले जल से करें। साथ ही देवी मंत्रों का जाप भी करें। ये उपाय देवी भागवत में बताया गया है, जिससे हर इच्छा पूरी हो सकती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शीघ्र विवाह के लिए ये उपाय करें

लड़की का विवाह नहीं हो रहा हो तो कजरी तीज पर साबूत हल्दी की गांठ की माला बनाकर देवी पार्वती को अर्पित करे। इससे लड़की के विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कन्याओं को भोजन करवाएं

कजरी तीज पर 7 कन्याओं को घर बुलाकर भोजन करवाएं। भोजन के बाद उन्हें अपनी इच्छा अनुसार कुछ न कुछ उपहार भी जरूर दें। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।

Image Credits: Getty