Hindi

Dev Diwali 2023: काशी में ही क्यों मनाई जाती है ‘देव दिवाली’?

Hindi

देव दिवाली 27 नवंबर को (Dev Diwali 2023)

कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तर प्रदेश के काशी में देव दिवाली मनाई जाती है। इस बार ये पर्व 27 नवंबर, सोमवार को है। इस मौके पर गंगा नदी के किनारे लाखों दीपक जलाए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

काशी में ही देव दिवाली क्यों?

पूरे भारत में सिर्फ काशी में ही देव दिवाली मनाई जाती है। बहुत कम लोग जानते हैं देव दिवाली सिर्फ काशी में ही क्यों मनाते हैं? इस परंपरा के पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

तारकासुर के थे 3 पुत्र

शिवपुराण के अनुसार, दैत्य तारकासुर के तीन पुत्र थे- तारकाक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली। इन तीनों के पास 3 ऐसे नगर थे जो आकाश में लगातार घूमते रहते थे।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रह्मा ने दिया था वरदान

ब्रह्मदेव से इन्हें वरदान मिला था कि जब एक ही बाण से ये तीनों नगर नष्ट हों, तभी हमारी मृत्यु संभव हो सके। ब्रह्माजी से वरदान पाकर इन तीनों असुरों ने तीनों लोकों पर अधिकार कर लिया।

Image credits: Getty
Hindi

देवताओं ने मांगी सहायता

देवताओं ने ये बात शिवजी को बताई। शिवजी एक दिव्य रथ पर सवार होकर उनसे युद्ध करने पहुंचें। जैसे ही त्रिपुर एक सीध में आए, शिवजी ने एक बाण चलाकर उनका नाश कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

देवताओं ने मनाई दिवाली

तीनों नगर एक साथ नष्ट होने से तारकासुर के तीनों पुत्र भी मारे गए। इस खुशी में सभी देवता भगवान शिव के साथ काशी आए और यहां उत्सव मनाया। उस दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा थी।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे शुरू हुई ये परंपरा

तभी से कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल काशी में देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है। समय के साथ इनकी भव्यता और भी बढ़ती जा रही है। देव दिवाली का अर्थ है देवताओं की दिवाली।

Image Credits: Getty