Hindi

प्रेमानंद महाराज से जानें बच्चों को सुधारने के 5 आसान टिप्स

Hindi

बच्चे न माने बात तो क्या करें?

प्रेमानंद बाबा से एक भक्त ने पूछा ‘अगर बच्चे माता-पिता की बात न मानें तो उन्हें कैसे सुधारें, कईं बार ना चाहते हुए भी बच्चों पर हाथ उठाना पड़ता है? जानें क्या बोलें प्रेमानंद बाबा…

Image credits: Facebook
Hindi

बच्चों पर क्रोध करें या नहीं?

भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘गृहस्थ जीवन में बच्चों पर कभी-कभी गुस्से का नाटक करना जरूरी होता है क्योंकि ऐसा नहीं करेंगे तो वे गलत रास्ते पर भी जा सकते हैं।’

Image credits: Facebook
Hindi

क्या बच्चों पर हाथ उठाना सही?

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘बच्चों पर क्रोध जरूर करें लेकिन ऐसा मामलों में ज्यादा मार-पीट ठीक नहीं होती। ऐसा करने से बच्चे आपके खिलाफ हो सकते हैं और परिवार बिखर सकता है।’

Image credits: Facebook
Hindi

बच्चों में किसका डर होना जरूरी?

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘सिर्फ डराने से ही बच्चा आपकी बात मानेगा, अगर आप रोज उसे मारेंगे-पीटेंगे तो उसके मन से आपका डर निकल जाएगा। ऐसी स्थिति आपके लिए ठीक नहीं होगी।’

Image credits: Facebook
Hindi

बच्चों को कैसे सुधारें?

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘माता-पिता बच्चे के पहल गुरु होते हैं और उन्हें सही मार्ग दिखाना भी उन्हीं का काम होता है लेकिन इसके लिए मार-पीट का सहारा बिल्कुल न लें।

Image credits: Facebook
Hindi

इस बात का रखें ध्यान

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘भगवान ने आपको जो संतान दी है, उसे आप प्यार करो, मित्र की तरह बर्ताव करो और समय आने पर क्रोध भी करो। लेकिन मार-पीट करना इसका उपाय नहीं है।

Image credits: Facebook

बेडरूम में रखें 5 चीजें, कपल्स में नहीं होगी नोक-झोंक, बढ़ेगा रोमांस

Shani Jayanti: शनिदेव को कौन-सा तेल चढ़ाएं, किस तेल का दीपक लगाएं?

गुड लक के लिए ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 चीजें, प्रमोशन भी पक्का

Jyotish Upay: गुड लक के लिए रोज किन 5 पेड़-पौधों पर जल चढ़ाएं?