गुड लक के लिए ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 चीजें, प्रमोशन भी पक्का
Spiritual May 21 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:gemini
Hindi
नौकरी में कैसे पाएं प्रमोशन?
वास्तु के उपायों से आप अपनी किस्मत भी चमका सकते हैं साथ ही प्रमोशन भी संभव है। इसके लिए आपको अपनी ऑफिस डेस्क पर कुछ खास चीजें रखनी है। जानें कौन-सी हैं ये 5 चीजें…
Image credits: gemini
Hindi
गुड लक के लिए वास्तु टिप्स
प्रमोशन और गुड लक के लिए आप अपनी ऑफिस डेस्क पर दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर रखें। इससे निश्चित रूप से आपको फायदा होगा और आपको तरक्की भी मिलेगी।
Image credits: gemini
Hindi
नौकरी में प्रमोशन का उपाय
वास्तु का एक और लकी गैजेट है मुंह में सिक्का दबाए मेंढक। ऐसा कहते हैं कि ये पॉजिटिव एनर्जी को अपनी ओर खींचता है। इसे भी आप अपने ऑफिस की डेस्क पर रख सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
नौकरी में तरक्की का वास्तु उपाय
जॉब में प्रमोशन के लिए आप अपने ऑफिस की डेस्क पर तांबे से बनी सूर्य की छोटी सी मूर्ति रखें, जिसकी किरणें निकल रही हों। इससे भी आपको किस्मत का साथ मिल सकता है।
Image credits: gemini
Hindi
नौकरी में कैसे पाएं तरक्की?
वास्तु शास्त्र में लॉफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ माना गया है। इसे अपनी ऑफिस की डेस्क पर रखने से आपको फायदा होगा। बॉस आपसे खुश रहेंगे और प्रमोशन के योग भी बनेंगे।
Image credits: gemini
Hindi
जॉब में प्रमोशन के उपाय
नौकरी में अगर आपको लंबे समय से कोई प्रमोशन नहीं मिल रहा हैं तो आप अपने ऑफिस डेस्क पर पीतल का कछुआ रखें। इससे निश्चित तौर पर आपको सफलता मिल सकती है।