Hindi

सास करे लोगों से बुराई तो बहू क्या करे? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

कौन हैं प्रेमानंद महाराज?

प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं। जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानी का हल बाबा चुटकी बजाते ही बता देते हैं। इसलिए उनसे मिलने के लिए रोज भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

Image credits: facebook
Hindi

सास करे बहू की बुराई तो क्या करें?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘बहुओं की ये शिकायत रहती है कि अच्छा व्यवहार करने पर भी सास लोगों के सामने उनकी बुराई करती है, इस स्थिति में बहुओं को क्या करना चाहिए?’

Image credits: facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा ने बताया उपाय

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ‘बुढ़ापे में बुद्धि बिगड़ जाती है, बूढ़े लोग कुछ भी बोलते रहते हैं। इसलिए बहुओं को सास की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यही इस परेशानी का उपाय है।

Image credits: facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा का लाइफ मैनेजमेंट टिप्स

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वृद्ध लोगों को चाहे कितनी भी सेवा करो, अच्छा भोजन दो, प्रेम से बात करो, तो भी वे सबसे आपकी बुराई ही करेंगे। इसमें बुरा मानने की कोई बात नहीं है।’

Image credits: facebook
Hindi

प्रेमानंद बाबा के उपाय

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ‘सास अगर किसी से आपकी बुराई करे तो चुपचाप रहकर उनकी सेवा करो। यदि आपने ऐसा कर लिया तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा।’

Image credits: facebook

दूल्हे के हाथ में तलवार या कटार क्यों होती है? जानें कारण

Shani Jayanti पर लगाएं शनिदेव को 5 चीजों का भोग, बना रहेगा सौभाग्य

कौन-सी 5 जगहों पर पत्नी को पति से बिना पूछे नहीं जाना चाहिए?

शादी में दूल्हा-दुल्हन को किस रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए?