Hindi

कौन-सी 5 जगहों पर पत्नी को पति से बिना पूछे नहीं जाना चाहिए?

Hindi

पति से पूछकर ही जाएं इन 5 जगहों पर

धर्म ग्रंथों के अनुसार, पत्नी को कुछ स्थानों पर बिना पति से पूछे नहीं जाना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में अशांति आने का खतरा रहता है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये 5 जगह…

Image credits: Getty
Hindi

पिता के घर जाने से बचें

शादी के बाद पत्नी को पति से पूछकर ही अपने पिता के घर जाना चाहिए। पति मना करे तो पिता के घर न जाएं। जो पत्नी इस बात का ध्यान नहीं रखती, उसकी लव लाइफ ठीक नहीं रहती।

Image credits: Getty
Hindi

सहेली और रिश्तेदारों के घर भी न जाएं

पत्नी को चाहिए कि बिना अपने पति से पूछे अपनी सहेलियों के घर भी न जाएं। साथ ही रिश्तेदारों के घर भी जाने से बचें। पति के कहने पर ही सहेली और ये रिश्तेदारों के घर जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

शादी-विवाह में भी न जाएं

अगर घर-परिवार या रिश्तेदारी में कोई मांगलिक कार्यक्रम जैसे विवाह, सगाई आदि हो और पति वहां जाने से मना करे तो बिना किसी विवाद के पति की मान लेनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

बाग-बगीचे में भी जाने से बचें

अगर पति साथ न हो तो अकेले में बाग-बगीचों में जाने से भी बचना चाहिए। अगर पति मना करे तो किसी परिचित या रिश्तेदार के साथ भी इन स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

खरीदी करने भी न जाएं

अगर घर में कोई चीज अचानक खत्म हो जाए तो उसे लेने जाने के लिए भी पहले से पति से जरूर पूछे, उनके हां करने के बाद ही पत्नी को बाजार जाना चाहिए। यही नियम है।

Image credits: Getty

शादी में दूल्हा-दुल्हन को किस रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए?

शादी के बाद अंगूठी ढूंढने का खेल क्यों खेलते हैं दूल्हा-दुल्हन?

Shakun-Apshakun: घर के सामने कुत्ते का रोना किस बात का संकेत?

Shakun-Apshakun: दाईं आंख फड़के तो मिलते हैं शुभ फल और बाईं फड़के तो…