Chankya Niti: कितने दिनों तक टिकता है गलत कामों से कमाया पैसा?
Spiritual Oct 05 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Whatsapp@Meta AI
Hindi
कैसा पैसा नहीं टिकता लंबे समय तक?
बहुत से लोग गलत काम करके पैसा कमाते हैं। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि अधर्म से कमाया पैसा कितने दिनों तक आदमी के पास टिकता है। जानें इस नीति के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
चाणक्य नीति का श्लोक
अन्यायोपार्जितं वित्तं दशवर्षाणि तिष्ठति। प्राप्ते चैकादशे वर्षे समूलं तद् विनश्यति।।
Image credits: adobe stock
Hindi
श्लोक का अर्थ
गलत काम यानी अधर्म से कमाया धन ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक आदमी के पास टिकता है और इसके बाद ब्याज और मूल सहित नष्ट हो जाता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
क्यों न कमाएं गलत कामों से पैसा?
आचार्य चाणक्य के अनुसार, गलत कामों से कमाया पैसा आपको ऐशो-आराम तो दे सकता है लेकिन मन की शांति नहीं। मन की शांति तो आपको धर्म से कमाए गए पैसे से ही मिलेगी।
Image credits: Getty
Hindi
सबकुछ साथ ले जाता है ऐसा पैसा
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अधर्म से कमाया धन जब जाता है तो उसके साथ-साथ धर्म से कमाए पैसों को भी साथ ले जाता है। उस समय व्यक्ति को अपनी गलती का अहसास होता है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसा धन देता है सुकून?
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो पैसा अच्छे काम करके कमाया गया है, उसी से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। इसलिए भूलकर गलत कामों से पैसा नहीं कमाना चाहिए।