Hindi

स्त्रियों को अपने पति के सामने कौन-से 4 काम नहीं करने चाहिए?

Hindi

पत्नियां ध्यान रखें ये बातें

हिंदू धर्म में पत्नियों के लिए कईं जरूरी बातें बताई गई हैं। इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आगे जानिए पत्नी को भूलकर भी कौन-से 4 काम अपने पति के सामने नहीं करना चाहिए…

Image credits: Getty
Hindi

किसी अन्य पुरुष से बात

महिलाओं को अपने पति के सामने किसी अन्य पुरुष (परिवार के अलावा) से हंस-हंसकर बातें नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंधों में विवाद की स्थिति बन सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसा काम जिससे पति को ठेस पहुंचे

पत्नी को अपने पति के सामने कभी भी ऐसी कोई बात या काम नहीं करना चाहिए जिससे कि उसे दुख पहुंचें या उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचे। इससे लव लाइफ में परेशानी बढ़ती है।

Image credits: Getty
Hindi

पति के विरोधियों से बातचीत

अगर पति का किसी से विवाद हो, चाहे वो स्त्री हो या पुरुष, पत्नी को उससे बात नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पति क्रोध में आकर कुछ गलत व्यवहार पत्नी के साथ कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अनावश्यक जिद भी न करें

पत्नी को कोई भी गलत जिस पति के सामने नहीं करना चाहिए। पत्नी के जिद के आगे कईं बार पति झुक तो जाते हैं लेकिन समय आने पर वे इसका बदला भी जरूर लेते हैं।

Image credits: Getty

Chankya Niti: कितने दिनों तक टिकता है गलत कामों से कमाया पैसा?

कौन थे रावण के माता-पिता और दादा-दादी? जानें फैमिली हिस्ट्री

Chankya Niti: कौन अपना-कौन पराया? इन 6 मौकों पर होती है पहचान

Navratri 2024 Upay: इच्छा पूर्ति के लिए पीपल के पत्ते का सरल उपाय