Mahabharat Facts: युधिष्ठिर ने महिलाओं को कौन-सा श्राप दिया था?
Spiritual Feb 16 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
युधिष्ठिर ने दिया था महिलाओं को श्राप
महिलाओं की कथा जितनी रोचक है, उतनी ही रहस्यमयी भी है। युधिष्ठिर महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक थे। युधिष्ठिर ने महिलाओं को एक श्राप दिया था। आगे जानिए क्या था वो श्राप…
Image credits: adobe stock
Hindi
युधिष्ठिर बने हस्तिनापुर के राजा
महाभारत युद्ध में अर्जुन के हाथों कर्ण की मृत्यु के बाद पांडवों ने अन्य योद्धाओं का वध कर या हराकर ये युद्ध जीत लिया। युद्ध के बाद युधिष्ठिर को हस्तिनापुर का राजा बनाया गया।
Image credits: pinterest
Hindi
महर्षि वेदव्यास ने दिया सुझाव
महर्षि वेदव्यास एक दिन पांडवों के पास आए और कहा कि ‘तुम्हारे हाथों अपने सगे-संबंधियों का वध हुआ है, इसके लिए तुम्हें उन सभी के लिए तर्पण, पिंडदान आदि कर्म करने चाहिए।’
Image credits: social media
Hindi
पांडवों ने किया तर्पण-पिंडदान
पांडवों ने महर्षि वेदव्यास की बात मान ली और अपने सभी सगे-संबंधियों को तर्पण करे गंगा नदी के तट पर हुए। वहां उन्होंने अपने भाई, बच्चों सहित कौरवों का भी विधि पूर्वक तर्पण किया।
Image credits: Getty
Hindi
कुंती ने छिपाई राज की बात
तब पांडवों की माता कुंती ने कहा कि ‘तुम कर्ण के नाम से भी तर्पण करो, ताकि उनकी आत्मा को भी मोक्ष की प्राप्ति हो।’ युधिष्ठिर ने जब इसका कारण पूछा तो कुंती ने पहले तो कुछ नहीं बताया।
Image credits: pinterest
Hindi
युधिष्ठिर को आया क्रोध
बाद में कुंती ने बताया कि ‘कर्ण मेरा बड़ा पुत्र और तुम्हारा सबसे बड़ा भाई था।’ माता के मुख से पूरी बात जानकर युधिष्ठिर को बहुत दुख हुआ अपनी माता पर बड़ा क्रोध भी आया।
Image credits: pinterest
Hindi
ये श्राप दिया युधिष्ठिर ने
तब युधिष्ठिर ने महिलाओं को श्राप दिया कि ‘कोई भी स्त्री गुप्त बातें छिपाकर नहीं रख पाएंगी।’ इसलिए कहते हैं कि महिलाओं के पेट में कभी कोई राज की बात नहीं टिक पाती।’