Vasant Panchami 2024 करें ये 5 काम, जल्दी मिलेंगे शुभ परिणाम
Spiritual Feb 14 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
अबूझ मुहूर्त है वसंत पंचमी
ज्योतिष शास्त्र में वसंत पंचमी को साल के 4 अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। यानी इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे किया जाता है। इस बार वसंत पंचमी 14 फरवरी को है।
Image credits: adobe stock
Hindi
वसंत पंचमी पर करें ये 5 काम
मान्यता है कि वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसलिए इस दिन किए गए कामों का जल्दी ही शुभ परिणाम मिलता है। आगे जानिए वसंत पंचमी पर कौन-से 5 काम करना चाहिए…
Image credits: adobe stock
Hindi
बच्चों को शिक्षा शुरू करें
बच्चों की शिक्षा शुरू करने के लिए वसंत पंचमी बहुत ही शुभ दिन है। प्राचीन समय में इसी दिन बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया जाता था और उनकी शिक्षा-दीक्षा आरंभ की जाती थी।
Image credits: adobe stock
Hindi
नया बिजनेस शुरू करें
नया बिजनेस, दुकान-ऑफिस शुरू करने के लिए भी वसंत पंचमी बहुत ही शुभ मुहूर्त है। इस दिन शुरू किया गया बिजनेस या दुकान बहुत ही जल्दी फायदा देने लगता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
विवाह के लिए भी शुभ है ये तिथि
वसंत पचंमी को विवाह के लिए भी बहुत शुभ माना गया है। इस दिन बिना मुहूर्त के भी विवाह आदि शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इन लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत ही सफल रहता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
करें नए काम की शुरूआत
वसंत पंचमी से आप किसी भी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं। गृह प्रवेश, पढ़ाई या परीक्षा की तैयारी करना, नई नौकरी की शुरुआत, इन सभी कामों के लिए भी ये तिथि विशेष शुभ है।
Image credits: adobe stock
Hindi
खरीदी भी कर सकते हैं इस दिन
खरीदी करने के लिए भी वसंत पंचमी का दिन विशेष शुभ माना गया है। इस दिन खरीदी गई वस्तु लंबे समय तक उपयोगी बनी रहती है और शुभ फल भी प्रदान करती है।