ज्योतिष शास्त्र में वसंत पंचमी को साल के 4 अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। यानी इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे किया जाता है। इस बार वसंत पंचमी 14 फरवरी को है।
मान्यता है कि वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसलिए इस दिन किए गए कामों का जल्दी ही शुभ परिणाम मिलता है। आगे जानिए वसंत पंचमी पर कौन-से 5 काम करना चाहिए…
बच्चों की शिक्षा शुरू करने के लिए वसंत पंचमी बहुत ही शुभ दिन है। प्राचीन समय में इसी दिन बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया जाता था और उनकी शिक्षा-दीक्षा आरंभ की जाती थी।
नया बिजनेस, दुकान-ऑफिस शुरू करने के लिए भी वसंत पंचमी बहुत ही शुभ मुहूर्त है। इस दिन शुरू किया गया बिजनेस या दुकान बहुत ही जल्दी फायदा देने लगता है।
वसंत पचंमी को विवाह के लिए भी बहुत शुभ माना गया है। इस दिन बिना मुहूर्त के भी विवाह आदि शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इन लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत ही सफल रहता है।
वसंत पंचमी से आप किसी भी नए काम की शुरूआत कर सकते हैं। गृह प्रवेश, पढ़ाई या परीक्षा की तैयारी करना, नई नौकरी की शुरुआत, इन सभी कामों के लिए भी ये तिथि विशेष शुभ है।
खरीदी करने के लिए भी वसंत पंचमी का दिन विशेष शुभ माना गया है। इस दिन खरीदी गई वस्तु लंबे समय तक उपयोगी बनी रहती है और शुभ फल भी प्रदान करती है।