प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी, बुधवार को दुबई के अबू धाबी में भव्य BAPS मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में दुबई सरकार के बड़े मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे।
ये पहला मौका है, जब किसी इस्मालिक देश में इतना भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण हुआ है। इस मंदिर का निर्माण किसने करवाया है, आगे जानिए उस संस्था से जुड़ी खास बातें…
आबू धाबी में बने मंदिर का निर्माण BAPS ने करवाया है, जिसका पूरा नाम है बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था। इससे जुड़े लोग भगवान स्वामिनारायण की पूजा करते हैं।
BAPS की स्थापना 5 जून 1907 को शास्त्रीजी महाराज ने की थी। वे चाहते थे कि भगवान स्वामिनारायण गुरुओं के रूप में पृथ्वी पर रहें। इसकी शुरुआत गुणातीतानंद स्वामी से हुई थी।
1971 के बाद प्रमुख स्वामी महाराज के नेतृत्व में BAPS का जोरदार विकास हुआ। इसके बाद से संस्था ने देश-विदेश में अनेक भव्य मंदिर बनवाएं। अबू धाबी में बना मंदिर भी इनमें से एक है।
एक अनुमान के मुताबिक देश-विदेश में BAPS के 1700 से अधिक मंदिर हैं। इन मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ-साथ भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति भी जरूर होती है।
भगवान स्वामीनारायण का नाम सहजानंद स्वामी था। इनका जन्म अप्रैल 1781 में अयोध्या के छपिया गांव में रामनवमी के दिन हुआ था। इन्होंने ही स्वामीनारायण संप्रदाय की स्थापना की थी।