Hindi

Hindu Navvarsh Start Date: कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2081?

Hindi

चैत्र मास से शुरू होता है हिंदू नववर्ष

अलग-अलग धर्मों में नववर्ष की मान्यताओं में भिन्नता है। हिंदू नववर्ष की शुरूआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष से मानी जाती है। आगे जानें इस बार कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष…

Image credits: adobe stock
Hindi

हिंदू वर्ष में होते हैं 12 महीने

पंचांग के अनुसार, एक हिंदू वर्ष में 12 महीने होते हैं। हिंदू नववर्ष का पहला पहला महीना होता है चैत्र। इस महीने के कृष्ण पक्ष की समाप्ति होने पर नववर्ष की शुरूआत मानी जाती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष?

इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल, मंगलवार को रहेगी, इसी दिन से हिंदू नववर्ष शुरू होगा। हिंदू नववर्ष को राजा विक्रामादित्य के नाम पर विक्रम संवत भी कहते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

कौन-सा साल रहेगा विक्रम संवत का?

9 अप्रैल, मंगलवार को विक्रम संवत 2081 का आरंभ होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो हिंदू कैलेंडर वर्तमान में सर्वाधिक प्रचलित अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चल रहा है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शुभ योगों में होगी नववर्ष की शुरूआत?

इस बार हिंदू नववर्ष 2081 की शुरूआत बहुत ही शुभ योग में हो रही है। इस दिन सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग दिन भर रहेगा। वहीं शुभ और अमृत नाम के योग भी इस दिन रहेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुड़ी पड़वा के रूप में मनाते हैं नया साल

हिंदू नववर्ष को पूरे भारत में गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की रौनक सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत भी होती है।

Image credits: adobe stock

13 फरवरी को अंगारक चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, बचे रहेंगे ‘अमंगल’ से

Vasant Panchami 2024 पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय

क्या है ‘घोटुल परंपरा’, जिसमें शादी से पहले साथ रहते हैं लड़का-लड़की?

डेट ऑफ बर्थ से जानें कौन बन सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर?