Spiritual

SEE PICS: तस्वीरों में देखें आबू धाबी के ‌‌BAPS मंदिर की खूबसूरती

Image credits: X@abudhabimandir

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

UAE के अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। ये मंदिर BAPS यानी बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने करवाया है।

Image credits: X@abudhabimandir

27 एकड़ में बना है मंदिर

UAE के अबू धाबी में बना ये हिंदू मंदिर 27 एकड़ जमीन पर बना है। इसकी लंबाई 262 फीट है जबकि चौड़ाई 180 फीट है।

Image credits: X@abudhabimandir

कितना पत्थर हुआ उपयोग?

इस मंदिर के निर्माण में 50,000 स्कवेयर फीट इटेलियन मार्बल लगा है और 18 लाख स्कवेयर फीट इंडियन सैंड स्टोन।

Image credits: X@abudhabimandir

इसलिए बनाए 7 शिखर

UAE 7 अमीरात के संघ से बनी है। इसलिए इस मंदिर में सा7 शिखर और सात गर्भृगृह बनाए गए हैं। जो UAE के 7 संघों का प्रतीक हैं।

Image credits: X@abudhabimandir

पशु-पक्षियों का भी चित्रण

इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ है। भारतीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस मंदिर में जहां गाय, हाथी मोर आदि पशु-पक्षियों के चित्र भी उकेरे गए हैं।

Image credits: X@abudhabimandir

हर गर्भगृह के बाहर मूर्तियां

मंदिर में बने हर गर्भगृह के बाहर देवी-देवता से संबंधित लीलाएं पत्थरों पर मूर्तियों के रूप में उकेरी गई है। जो बहुत सुंदर दिखाई देती हैं।

Image credits: X@abudhabimandir

अरब की संस्कृति भी देगी दिखाई

अबू धाबी के BAPS मंदिर में अरब देश की संस्कृति भी दिखाई देगी। मंदिर की दीवारों पर ऊंट, रेगिस्तानी बकरी, बाज, फलों में अनानास और खजूर के चित्र भी बनाए गए हैं।

Image credits: X@abudhabimandir

18 लाख ईंटें लगी हैं मंदिर में

अबू धाबी के इस मंदिर के निर्माण में 18 लाख ईटें भी लगी हैं। मंदिर परिसर में कुल 30 हजार प्रतिमाएं लगाई गई हैं।

Image credits: X@abudhabimandir