Valentine Day: बेडरूम में रखें ये 4 चीजें, लव लाइफ बनी रहेगी रोमांटिक
Spiritual Feb 14 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
बेडरूम में रखें ये 4 चीजें
बेडरूम में वास्तु दोष हो तो लव लाइफ पर निगेटिव असर होता है, जबकि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो लव लाइफ रोमांटिक रहती है। वैलेंटाइन डे के मौके पर जानें बेडरूम के वास्तु टिप्स…
Image credits: adobe stock
Hindi
बेडरूम में रखें सजावटी गमले
बेडरूम का वास्तु दोष दूर करने के लिए यहां दो सुंदर सजावटी गमले रखें। समय-समय पर इनकी साफ-सफाई करते रहें। इससे लव लाइफ में मधुरता और रोमांस बना रहेगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
लव बर्डस का जोड़ा रखें
वास्तु शास्त्र में लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्रेम का प्रतीक माने गए हैं। इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा भी आप अपने बेडरूम में रख सकते हैं। इनसे दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं
आपकी लव लाइफ सुखद बनी रहे, इसके लिए अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर या मूर्ति भी आप लगा सकते हैं। इससे आपकी लव लाइफ में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहेगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
ये भी रखें अपने बेडरूम में
पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम भाग में सिरेमिक पॉट में छोटे क्रिस्टल्स डालकर लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं। इससे बेडरूम में पॉजिटिव एनर्जी रहेगी।