इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इसी तिथि पर महादेव ज्योतिर्लिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे। तभी ये पर्व आज तक निरंतर मनाया जा रहा है।
भगवान शिव की पूजा से जुड़ी कईं परंपराएं और मान्यताएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शिवलिंग पर महिलाओं को जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही कभी इसका स्पर्श करना चाहिए।
सिहोर वाले पंडित मिश्रा के अनुसार, किसी भी ग्रंथ में ये नहीं लिखा कि महिलाओं को शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए या शिवलिंग का स्पर्श नहीं करना चाहिए। ये सिर्फ भ्रांतियां हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, शिवपुराण में महिलाओं द्वारा शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है। जो महिलाएं शिवलिंग पर जल चढ़ाती हैं उनके पति का आयु लंबी होती है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, जो महिलाएं रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाती हैं, उनके घर में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है और उन्हें जीवन का हर सुख भी मिलता है।