महादेव की पूजा में कौन-सी गलतियां न करें, क्या न चढ़ाएं?
Hindi

महादेव की पूजा में कौन-सी गलतियां न करें, क्या न चढ़ाएं?

कब है महाशिवरात्रि 2025? (When is Mahashivratri 2025)
Hindi

कब है महाशिवरात्रि 2025? (When is Mahashivratri 2025)

इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी, बुधवार को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। भगवान शिव की पूजा में 6 गलतियां न करें। जानें कौन-सी हैं ये 6 गलतियां…

Image credits: adobe stock
शिवजी को कौन-सा फूल न चढ़ाएं?
Hindi

शिवजी को कौन-सा फूल न चढ़ाएं?

भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी केतकी का फूल न चढ़ाएं। स्वयं महादेव ने अपनी पूजा में केतकी का फूल निषेध यानी मना किया है। इससे जुड़ी कथा शिवपुराण में मिलती है।

Image credits: adobe stock
हल्दी-कुमकुम न चढ़ाएं
Hindi

हल्दी-कुमकुम न चढ़ाएं

भगवान शिव की पूजा में हल्दी-कुमकुम भी नहीं चढ़ाना चाहिए। ये दोनों चीजें स्त्रियोचित हैं यानी स्त्रियों के श्रृंगार की वस्तुए हैं। इसलिए इनका उपयोग शिवजी की पूजा में नहीं करना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

शंख से जल न चढ़ाएं

भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग का अभिषेक शंख से करने से मनाही है। इसके पीछे मत है कि शंख की उत्पत्ति राक्षस शंखचूड़ से हुई है, जिसका वध स्वयं महादेव ने अपने त्रिशूल से किया था।

Image credits: adobe stock
Hindi

तुलसी भी न चढ़ाएं

भगवान शिव की पूजा में तुलसी भी नहीं चढ़ाई जाती। धर्म ग्रंथों में तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी माना गया है। इसलिए तुलसी का उपयोग सिर्फ भगवान विष्णु की पूजा में ही होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

जलाधारी को लांघे नहीं

शिवलिंग की पूजा के बाद जब परिक्रमा करें तो जलाधारी को लांघना नहीं चाहिए। जलाधारी को लांघने से आपके सभी पुण्य नष्ट हो सकते हैं। इसलिए भूलकर भी ये गलती न करें।

Image credits: Getty
Hindi

शिवलिंग का स्पर्श न करें

भगवान शिव की पूजा का एक नियम ये भी है कि शिवलिंग का स्पर्श आम लोगों को नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करते समय व्यक्ति को पवित्रता और अपवित्रता का ज्ञान नहीं होता।

Image credits: Getty

Hindu Traditions: पूजा में भगवान को चावल क्यों चढ़ाते हैं?

क्या महिलाएं शिवलिंग का स्पर्श कर सकती हैं? जानें पं. प्रदीप मिश्रा से

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘पत्नी से कितना प्रेम करना चाहिए?’

महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर 6 शुभ मुहूर्त, नोट करें टाइमिंग