Hindu Traditions: पूजा में भगवान को चावल क्यों चढ़ाते हैं?
Hindi

Hindu Traditions: पूजा में भगवान को चावल क्यों चढ़ाते हैं?

पूजा में चावल का उपयोग क्यों?
Hindi

पूजा में चावल का उपयोग क्यों?

जब भी किसी देवी-देवता की पूजा-पाठ की जाती है तो उसमें चावल का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है। बहुत कम लोगों को इसके पीछे का कारण पता है। जानें क्या है इसकी वजह…

Image credits: Getty
सभी अन्नों में श्रेष्ठ हैं चावल
Hindi

सभी अन्नों में श्रेष्ठ हैं चावल

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, सभी अन्नों में चावल को श्रेष्ठ माना गया है, इसलिए इसका उपयोग हर पूजा-पाठ में किया जाता है और देवी-देवताओं को भी चढ़ाते हैं।

Image credits: Getty
अक्षत यानी अपने आप में संपूर्ण
Hindi

अक्षत यानी अपने आप में संपूर्ण

चावल का एक नाम अक्षत भी है। अक्षत का अर्थ है जिसका क्षय न हुआ हो यानी जो अपने आप में संपूर्ण हो। इसलिए चावल को अन्य अनाजों ती तुलना में अधिक श्रेष्ठ माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

चावल को कहते हैं हविष्य अन्न

चावल को हविष्य अन्न भी कहा जाता है यानी इसका उपयोग हवन-यज्ञ आदि में डाली जाने वाली सामग्री में भी किया जाता है। देवताओं को हविष्य अन्न यानी चावल विशेष रूप से प्रिय है।

Image credits: Getty
Hindi

शुक्र का अन्न है चावल

चावल शुक्र ग्रह का अन्न है। शुक्र ग्रह के शुभ फल से ही जीवन मे भौतिक सुख-सुविधाएं मिलती हैं। मान्यता है पूजा में चावल का उपयोग करने से हमारा शुक्र ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देता है।

Image credits: Getty
Hindi

चावल चढ़ाते समय बोलें ये मंत्र

किसी भी देवी-देवता के पूजन में चावल चढ़ाते समय ये मंत्र बोलना चाहिए-
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठकुङ्कमाक्ता: सुशोभिता:।
मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥

Image credits: Getty

क्या महिलाएं शिवलिंग का स्पर्श कर सकती हैं? जानें पं. प्रदीप मिश्रा से

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘पत्नी से कितना प्रेम करना चाहिए?’

महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर 6 शुभ मुहूर्त, नोट करें टाइमिंग

प्रेमानंद महाराज से जानें क्या है शादी की सही उम्र?