महादेव की कैसी तस्वीर घर में नहीं रखनी चाहिए?
Hindi

महादेव की कैसी तस्वीर घर में नहीं रखनी चाहिए?

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को
Hindi

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को

जो लोग घरों में शिवजी तस्वीर रखते हैं, उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो शुभ की जगह अशुभ मिल सकते हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर जानें ये खास बातें…

Image credits: Getty
शिवजी की कैसी तस्वीर घर में न रखें?
Hindi

शिवजी की कैसी तस्वीर घर में न रखें?

शिवजी की ऐसी तस्वीर जिसमें वे तांडव मुद्रा में है, घर में नहीं रखनी चाहिए। ये महादेव का क्रोधित रूप है। ऐसी तस्वीर घर में रखने से इसका निगेटिव असर घर के वास्तु पर हो सकता है।

Image credits: Getty
शिवजी की तस्वीर घर में लाती है शांति?
Hindi

शिवजी की तस्वीर घर में लाती है शांति?

अगर आपके जीवन में अशांति है और आप शांति पाना चाहते हैं तो घर में महादेव ऐसी तस्वीर रखें, जिसमें वो ध्यान अवस्था में बैठे दिखाई दें। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

ये तस्वीर भी होती है शुभ

घर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से किसी एक की तस्वीर लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मकता रहती है और इसका शुभ प्रभाव घर में रहने वाले हर व्यक्ति को मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

किस दिशा में लगाएं शिवजी की तस्वीर?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, महादेव की तस्वीर उत्तर दिशा में लगानी चाहिए क्योंकि भगवान शिव का निवास स्थान यानी कैलाश पर्वत भी इसी दिशा में है।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का भी रखें ध्यान?

घर में भूलकर भी भगवान शिव की टूटी-फूटी तस्वीर या शिवलिंग न रखें। इन्हें सम्मान पूर्वक किसी नदी में प्रवाहित करे दें। देवी-देवताओं की खंडित तस्वीरें घर में नहीं रखना चाहिए।

Image credits: Getty

महादेव की पूजा में कौन-सी गलतियां न करें, क्या न चढ़ाएं?

Hindu Traditions: पूजा में भगवान को चावल क्यों चढ़ाते हैं?

क्या महिलाएं शिवलिंग का स्पर्श कर सकती हैं? जानें पं. प्रदीप मिश्रा से

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘पत्नी से कितना प्रेम करना चाहिए?’