जो लोग घरों में शिवजी तस्वीर रखते हैं, उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो शुभ की जगह अशुभ मिल सकते हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर जानें ये खास बातें…
शिवजी की ऐसी तस्वीर जिसमें वे तांडव मुद्रा में है, घर में नहीं रखनी चाहिए। ये महादेव का क्रोधित रूप है। ऐसी तस्वीर घर में रखने से इसका निगेटिव असर घर के वास्तु पर हो सकता है।
अगर आपके जीवन में अशांति है और आप शांति पाना चाहते हैं तो घर में महादेव ऐसी तस्वीर रखें, जिसमें वो ध्यान अवस्था में बैठे दिखाई दें। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।
घर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से किसी एक की तस्वीर लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है। इससे घर में सकारात्मकता रहती है और इसका शुभ प्रभाव घर में रहने वाले हर व्यक्ति को मिलता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, महादेव की तस्वीर उत्तर दिशा में लगानी चाहिए क्योंकि भगवान शिव का निवास स्थान यानी कैलाश पर्वत भी इसी दिशा में है।
घर में भूलकर भी भगवान शिव की टूटी-फूटी तस्वीर या शिवलिंग न रखें। इन्हें सम्मान पूर्वक किसी नदी में प्रवाहित करे दें। देवी-देवताओं की खंडित तस्वीरें घर में नहीं रखना चाहिए।