Hindi

Nagpanchami 2023: सपने में दिखे सांप तो जानें ये किस बात का संकेत है?

Hindi

कब है नागपंचमी?

इस बार नागपंचमी 21 अगस्त को है। इस दिन नागदेवता की पूजा की जाती है। किसी व्यक्ति को सपने में सांप दिखे तो ये कई बातों का संकेत होता है। आगे जानिए सपने में सांप दिखने का अर्थ…

Image credits: Getty
Hindi

मस्तक पर सांप दिखना

अगर किसी व्यक्ति के मस्तक पर सांप बैठा हुआ दिखाई दे तो समझना चाहिए कि उस पर देवी-देवताओं की कृपा बनी हुई है। इस स्थिति में उसे प्रतिदिन नवनाग स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

सांपों की पूजा दिखे तो

अगर किसी को सपने में सांप की पूजा करता हुई कोई दिखाई दे तो समझना चाहिए आपके ऊपर पितृ देवता प्रसन्न हैं। इसका अर्थ है कि आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

काला सांप दिखाई देना

सपने में यदि बार-बार काला सांप दिखाई दे या काला सांप काटे तो आपकी कुंडली में कालसर्प दोष हो सकता है। इसके लिए योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर कालसर्प दोष की पूजा करवाएं।

Image credits: Getty
Hindi

सुनहरा सांप दिखे तो

सपने में यदि किसी को सुनहरा या गोल्डन रंग का सांप दिखे तो जल्दी ही उसे धन लाभ के योग बन सकते हैं। ऐसे लोगों को नागदेवता की पूजा करनी चाहिए, इससे इन्हें फायदा हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बहुत सारे सांप दिखे तो

सपने में बार-बार बहुत सारे सांपों का दिखाई देना या स्वयं को उनके बीच देखना किसी अशुभ घटना का संकेत है। इसका अर्थ है कि जल्दी ही आपके ऊपर कोई घोर विपत्ति आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

नाग-नागिन का जोड़ा दिखे तो

सपने में यदि किसी को नाग-नागिन का जोड़ा हाथ-पैरों में लिपटा हुआ दिखाई दे तो इसे भी कालसर्प दोष का संकेत समझना चाहिए। इसका अर्थ है कि आप इस दोष से बुरी तरह जकड़े हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

उड़ता हुआ सांप दिखे तो

किसी को सपने में उड़ता हुआ या उछलता हुआ सांप दिखे तो इसे शुभ संकेत समझना चाहिए। ये जीवन में उन्नति का संकेत है। ऐसे सपने का अर्थ है आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं।

Image credits: Getty

किसे सुंदर और जवान स्त्री से विवाह नहीं करना चाहिए?

Rakhi 2023: बहनें ध्यान दें,भूलकर भी भाई की कलाई पर ऐसी राखी न बांधें

इस नाग मंदिर में छिपे हैं कई ‘रहस्य’, साल में सिर्फ 1 दिन खुलता है

ये हैं भगवान शिव के 8 प्रमुख अवतार, इनमें से 2 आज भी हैं जीवित