Rakhi 2023: बहनें ध्यान दें, भूलकर भी भाई की कलाई पर न बांधें ऐसी राखी
Spiritual Aug 30 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कब है रक्षाबंधन? (rakshabandhan 2023 kab hai)
30 अगस्त, बुधवार को रक्षाबंधन है। बहनों को इस दिन कुछ खास तरह की राखी भाई की कलाई पर बांधने से बचना चाहिए। इसके पीछे कई कारण हैं। आगे जानिए इन राखियों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
काले रंग की राखी न बांधें (rakshabandhan shubh muhurt)
काले रंग के धागे वाली राखी भूलकर भी भाई की कलाई पर न बांधें। काला रंग निगेटिविटी का प्रतीक है। ऐसी राखी बांधना अशुभ माना जाता है। बहनें ये गलती न करें।
Image credits: Getty
Hindi
कार्टून वाली राखी न बांधें (Bhai Ko kaise Rakhi Na Bandhe)
आजकल कार्टून वाली राखी भी बाजार में मिलती है। इस तरह की राखी बांधने से भी बचना चाहिए। इस तरह की राखी धर्म के अनुकूल नहीं होती। ऐसी राखी बांधने से बचना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
शुभ चिह्न वाली राखी भी न बांधें
बाजार में देवी-देवताओं की तस्वीर या चिह्न वाली राखियां भी मिलती हैं। कलाई पर बंधी रहने के कारण ये शुभ चिह्न अपवित्र हो जाते हैं। जिसका बुरा परिणाम भविष्य में भुगतना पड़ सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
प्लास्टिक वाली राखी न बांधें
बाजार में उपलब्ध कुछ राशियों को बनाने में प्लास्टिक का उपयोग भी किया जाने लगा है। ये निगेटिविटी पैदा करने वाला तत्व है। इस तरह की राखी बांधने से भी बहनों को बचना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
ऐसी राखी भी न बांधें
कुछ राखियां ऐसी होती हैं जो दिखने में तो सुंदर होती हैं लेकिन खंडित दिखाई देती है। इस तरह की राखी बांधने से भी बचना चाहिए। इस तरह की राखी अशुभ फल देने वाली मानी गई है।