NagPanchami: कालसर्प दोष से हैं परेशान तो नागपंचमी पर करें ये 7 उपाय
Spiritual Aug 21 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कालसर्प दोष के उपाय
इस बार नागपंचमी 21 अगस्त, सोमवार है। जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है, वे यदि इस दिन कुछ खास उपाय करें तो उनकी परेशानियां कम हो सकती हैं। ये हैं वो आसान उपाय…
Image credits: Getty
Hindi
नागदेवता की पूजा करें
नागपंचमी पर नाग मंदिर में जाकर नागदेवता की पूजा करें। दूध से अभिषेक करें, नवनाग स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय से नागदेवता की कृपा बनी रहेगी, कालसर्प दोष का प्रभाव भी कम होगा।
Image credits: Getty
Hindi
सर्प को जीवन दान दें
नागपंचमी पर यदि कोई सपेरा आपको सांप लिए दिख जाए तो उसे कुछ पैसे देकर उस सर्प को जंगल में छोड़ दें। ऐसा करने से भी कालसर्प दोष की शांति संभव है।
Image credits: Getty
Hindi
चांदी के नाग-नागिन नदी में प्रवाहित करें
नागपंचमी पर चांदी से बने नाग-नागिन का जोड़ा घर लेकर आएं और पहले इसकी पूजा करें बाद में इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इससे भी कालसर्प दोष से राहत मिलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
कालसर्प यंत्र की पूजा करें
नागपंचमी पर कालसर्प यंत्र की स्थापना अपने घर के पूजा स्थान पर करें और प्रतिदिन इसके दर्शन और पूजा करें। इसके प्रभाव से घर की निगेटिविटी दूर होगी और शुभ फल भी मिलेंगे।
Image credits: ASTRO-HUB
Hindi
तांबे का नाग चढ़ाएं
अपने आस-पास स्थित किसी शिव मंदिर में तांबे से बना एक नाग जाकर चढ़ाएं। ऐसा करते समय शिवजी और नागदेवता की पूजा भी करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।
Image credits: kalsarp dosha
Hindi
नवनाग स्त्रोत का पाठ करें
नागपंचमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद कुशा के आसन पर बैठकर नवनाग स्त्रोत का पाठ करें। ये पाठ कम से कम 11 या 21 बार करें। इससे कालसर्प दोष की शांति संभव है।
Image credits: Getty
Hindi
कालसर्प दोष की शांति करवाएं
नागपंचमी पर अनेक नाग मंदिरों में व नदी के किनारे पंडितों द्वारा कालसर्प दोष की शांति करवाई जाती है। इस उपाय से आपकी परेशानियां काफी हद तक शांत हो सकती है।