NagPanchami: कालसर्प दोष से हैं परेशान तो नागपंचमी पर करें ये 7 उपाय
Hindi

NagPanchami: कालसर्प दोष से हैं परेशान तो नागपंचमी पर करें ये 7 उपाय

कालसर्प दोष के उपाय
Hindi

कालसर्प दोष के उपाय

इस बार नागपंचमी 21 अगस्त, सोमवार है। जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है, वे यदि इस दिन कुछ खास उपाय करें तो उनकी परेशानियां कम हो सकती हैं। ये हैं वो आसान उपाय…

Image credits: Getty
नागदेवता की पूजा करें
Hindi

नागदेवता की पूजा करें

नागपंचमी पर नाग मंदिर में जाकर नागदेवता की पूजा करें। दूध से अभिषेक करें, नवनाग स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय से नागदेवता की कृपा बनी रहेगी, कालसर्प दोष का प्रभाव भी कम होगा।

Image credits: Getty
सर्प को जीवन दान दें
Hindi

सर्प को जीवन दान दें

नागपंचमी पर यदि कोई सपेरा आपको सांप लिए दिख जाए तो उसे कुछ पैसे देकर उस सर्प को जंगल में छोड़ दें। ऐसा करने से भी कालसर्प दोष की शांति संभव है।

Image credits: Getty
Hindi

चांदी के नाग-नागिन नदी में प्रवाहित करें

नागपंचमी पर चांदी से बने नाग-नागिन का जोड़ा घर लेकर आएं और पहले इसकी पूजा करें बाद में इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इससे भी कालसर्प दोष से राहत मिलती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कालसर्प यंत्र की पूजा करें

नागपंचमी पर कालसर्प यंत्र की स्थापना अपने घर के पूजा स्थान पर करें और प्रतिदिन इसके दर्शन और पूजा करें। इसके प्रभाव से घर की निगेटिविटी दूर होगी और शुभ फल भी मिलेंगे।

Image credits: ASTRO-HUB
Hindi

तांबे का नाग चढ़ाएं

अपने आस-पास स्थित किसी शिव मंदिर में तांबे से बना एक नाग जाकर चढ़ाएं। ऐसा करते समय शिवजी और नागदेवता की पूजा भी करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।

Image credits: kalsarp dosha
Hindi

नवनाग स्त्रोत का पाठ करें

नागपंचमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद कुशा के आसन पर बैठकर नवनाग स्त्रोत का पाठ करें। ये पाठ कम से कम 11 या 21 बार करें। इससे कालसर्प दोष की शांति संभव है।

Image credits: Getty
Hindi

कालसर्प दोष की शांति करवाएं

नागपंचमी पर अनेक नाग मंदिरों में व नदी के किनारे पंडितों द्वारा कालसर्प दोष की शांति करवाई जाती है। इस उपाय से आपकी परेशानियां काफी हद तक शांत हो सकती है।

Image credits: Getty

सांप के कितने दांत होते हैं, कैसे उतारता है केंचुली? जानें खास बातें

हरियाली तीज पर महिलाएं ध्यान रखें ये 5 बातें, तभी मिलेगा व्रत का फल

हरियाली तीज पर करें राशि अनुसार उपाय, लव लाइफ में बनी रहेगी खुशहाली

क्या सांपों के पास मणि होती है? जानें सांपों से जुड़ी ‘रहस्यमयी’ बातें