क्या सांपों के पास मणि होती है? जानें सांपों से जुड़ी ‘रहस्यमयी’ बातें
Spiritual Aug 18 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
21 अगस्त को है नागपंचमी
21 अगस्त, सोमवार को नागपंचमी है। इस दिन नागदेवता की पूजा की जाती है। सांपों से जुड़े कई मिथ हमारे समाज में प्रचलित है। आगे जानिए सांपों से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथ के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
क्या है मणिधारी सांप की सच्चाई?
मान्यता है कि कुछ सांपों के पास एक चमकदार मणि होती है, जो जादुई होती है। सच्चाई ये है कि ये कोरी कल्पना है। सांप पकड़ने में माहिर लोग भी इसे अंधविश्वास ही मानते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्या सचमुच होते हैं इच्छाधारी सांप?
सांपों के इच्छाधारी होने की बात भी पूरी तरह से अंधविश्वास है। इस विषय पर अनेक फिल्में बन चुकी हैं, इसलिए इस मान्यता को बल मिलता है। हालांकि ये मान्यता पूरी तरह से गलत है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या सांप बदला लेते हैं?
सांपों द्वारा बदला लेने की बात में भी कोई सच्चाई नहीं है। जीवन विज्ञान के अनुसार, सांपों का मस्तिष्क इतना विकसित नहीं होता कि ये किसी घटनाक्रम को याद रख सकें और बदला लें।
Image credits: Getty
Hindi
क्या किसी को सम्मोहित कर लेते हैं सांप?
एक मान्यता ये भी है कि सांपों में सम्मोहित करने की शक्ति होती है यानी सांप जिसकी आंखों में देख लेता है वह मनुष्य उस सांप की बात मानने लगता है। यह भी कोरी कल्पना है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या सचमुच होते हैं उड़ने वाले सांप?
जीव विज्ञान के अनुसार, सांप की कुछ प्रजातियां पेड़ों पर रहती है। जब ये उछलकर एक से दूसरे पेड़ पर जाते हैं तो ऐसा लगता है ये उड़ रहे हैं। इन पेड़ों की दूरी ज्यादा नहीं होती।
Image credits: Getty
Hindi
क्या सचमुच होते हैं दो मुंह वाले सांप?
कुछ सांपों की पूंछ नुकीली न होकर मोटी होती है। सपेरे इन सांपों की पूंछ पर चमकीले पत्थर लगा देते हैं जो आंख जैसे दिखते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि सांप को दोनों सिरों पर दो मुंह हैं।