16 अगस्त, बुधवार को अधिक मास की अमावस्या है। इस तिथि के स्वामी पितृ देवता हैं। वैसे तो अमावस्या हर महीने आती है लेकिन अधिक मास की अमावस्या 3 साल में 1 बार आती है।
Spiritual Aug 16 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
पितृ दोष के करें उपाय
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अमावस्या तिथि पर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और पितृ दोष से राहत भी मिलती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
श्राद्ध-पिंडदान करें
सावन अधिक मास की अमावस्या पर पितरों के निमित्त श्राद्ध-पिंडदान आदि करें। ये काम किसी योग्य ब्राह्मण द्वारा आप घर पर भी कर सकते हैं। इससे पितृ दोष की शांति होती है।
Image credits: Getty
Hindi
पशु-पक्षी को भोजन कराएं
अमावस्या पर गाय को हरा चारा खिलाएं। चींटियों के लिए शक्कर मिश्रित आटा डालें। मछलियों के लिए नदी में आटे की गोलियां बनाकर डालें। पक्षियों के लिए छत पर अनाज रखें।
Image credits: Getty
Hindi
गरीबों को दान करें
पितृ दोष से मुक्ति के लिए अमावस्या तिथि पर गरीबों को भोजन, कच्चा अनाज, बर्तन, कपड़े, जूते-चप्पल आदि चीजों का दान करें। ऐसा करने से भी पितृ देवता प्रसन्न होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सूर्यदेव से प्रार्थना करें
अमावस्या तिथि पर सुबह सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और बोलें कि ‘इसी जल से हमारे पितरों को आप तृप्त करें’। मन में ऐसी भावना रखने से भी पितृ प्रसन्न होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
धूप-ध्यान करें
अमावस्या पर कंडे सुलगाकर उसके ऊपर घी-गुड़ डालें। ऐसा करते समय ऊं पितृदेवताभ्यो नम: बोलें। अंत में हथेली में जल लेकर अंगूठे के माध्यम से धरती पर छोड़े दें।