Sawan Upay: सावन सोमवार के 5 उपाय, जो आपको बना सकते हैं मालामाल
Spiritual Aug 14 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:freepik
Hindi
14 अगस्त को दुर्लभ संयोग
14 अगस्त को सावन सोमवार है। इस दिन मासिक शिवरात्रि का संयोग भी बन रहा है। ऐसा दुर्लभ संयोग 100 सालों में एक बार बनता है। ये दिन शिव पूजा व उपाय के लिए अति उत्तम है।
Image credits: nageshwarjyotirling.in
Hindi
करें धन लाभ के उपाय
14 अगस्त, सोमवार को पुष्य नक्षत्र दिन भर रहेगा, जिससे सर्वार्थसिद्धि नाम का एक अन्य शुभ योग भी बनेगा। इस दिन कुछ खास उपाय करने से कोई भी मालामाल बन सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
शिवजी को चढ़ाएं चावल
शिवपुराण के अनुसार, यदि विशेष संयोग में शिवजी को चावल चढ़ाएं जाएं तो गरीब से गरीब आदमी भी धनवान बन जाता है। चावल टूटे हुए नहीं होना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
यहां लगाएं दीपक
सावन सोमवार की शाम को बिल्व वृक्ष के नीचे शुद्ध घी का दीपक लगाएं। मान्यता है कि बिल्व वृक्ष की जड़ों में धन के देवता कुबेर का वास होता है। इस उपाय से भी धन लाभ के योग बनते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
एकमुखी रुद्राक्ष धारण करें
शिवपुराण के अनुसार, एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला साधारण व्यक्ति भी जल्दी ही धनवान हो जाता है। इसे साक्षात शिवजी का स्वरूप समझा जाता है। ये उपाय सावन सोमवार पर करें।
Image credits: Getty
Hindi
शिवयंत्र की स्थापना करें
सावन सोमवार को अपने घर के मंदिर में शिव यंत्र की स्थापना पूरे विधि-विधान से करें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और धन की कमी नहीं होगी।
Image credits: Twitter
Hindi
यहां रखें बिल्व पत्र
सावन सोमवार को भगवान शिव की पूजा बिल्व पत्रों से करें। इनमें से कोई एक बिल्व पत्र सुरक्षित रूप से अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रख दें। इससे भी धन लाभ हो सकता है।