Hindi

Sawan Upay: सावन सोमवार के 5 उपाय, जो आपको बना सकते हैं मालामाल

Hindi

14 अगस्त को दुर्लभ संयोग

14 अगस्त को सावन सोमवार है। इस दिन मासिक शिवरात्रि का संयोग भी बन रहा है। ऐसा दुर्लभ संयोग 100 सालों में एक बार बनता है। ये दिन शिव पूजा व उपाय के लिए अति उत्तम है।

Image credits: nageshwarjyotirling.in
Hindi

करें धन लाभ के उपाय

14 अगस्त, सोमवार को पुष्य नक्षत्र दिन भर रहेगा, जिससे सर्वार्थसिद्धि नाम का एक अन्य शुभ योग भी बनेगा। इस दिन कुछ खास उपाय करने से कोई भी मालामाल बन सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

शिवजी को चढ़ाएं चावल

शिवपुराण के अनुसार, यदि विशेष संयोग में शिवजी को चावल चढ़ाएं जाएं तो गरीब से गरीब आदमी भी धनवान बन जाता है। चावल टूटे हुए नहीं होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

यहां लगाएं दीपक

सावन सोमवार की शाम को बिल्व वृक्ष के नीचे शुद्ध घी का दीपक लगाएं। मान्यता है कि बिल्व वृक्ष की जड़ों में धन के देवता कुबेर का वास होता है। इस उपाय से भी धन लाभ के योग बनते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एकमुखी रुद्राक्ष धारण करें

शिवपुराण के अनुसार, एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला साधारण व्यक्ति भी जल्दी ही धनवान हो जाता है। इसे साक्षात शिवजी का स्वरूप समझा जाता है। ये उपाय सावन सोमवार पर करें।

Image credits: Getty
Hindi

शिवयंत्र की स्थापना करें

सावन सोमवार को अपने घर के मंदिर में शिव यंत्र की स्थापना पूरे विधि-विधान से करें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और धन की कमी नहीं होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

यहां रखें बिल्व पत्र

सावन सोमवार को भगवान शिव की पूजा बिल्व पत्रों से करें। इनमें से कोई एक बिल्व पत्र सुरक्षित रूप से अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रख दें। इससे भी धन लाभ हो सकता है।

Image credits: Twitter

World Lizard Day 2023: घर में दिखे मरी छिपकली तो जानें क्या होगा?

12 अगस्त को करें परमा एकादशी के 5 उपाय, टल जाएंगे बड़े से बड़े संकट

नागपंचमी पर भूलकर भी न करें ये गलती, वरना भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम

Ghee Sankranti 2023: घी संक्रांति 17 अगस्त को, क्यों मनाते है ये पर्व?