World Lizard Day 2023: घर में दिखे मरी छिपकली तो जानें क्या होगा?
Spiritual Aug 14 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
14 अगस्त को World Lizard Day
14 अगस्त को World Lizard Day यानी विश्व छिपकली दिवस के रूप में मनाया जाता है। छिपकली से जुड़ी कई मान्यताएं भारतीय समाज में प्रचलित है। ऐसी ही कुछ मान्यताएं ये भी हैं…
Image credits: Getty
Hindi
छिपकली हाथ पर गिरे तो
शकुन शास्त्र के अनुसार, छिपकली यदि किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ पर गिरे तो उसे सम्मान मिलता है और यदि बाएं हाथ पर गिरे तो धन हानि के योग बनते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मरी छिपकली दिखे तो
नए घर में प्रवेश करते समय यदि मरी छिपकली दिखे तो वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खासतौर पर सेहत से जुड़ी परेशानी।
Image credits: Getty
Hindi
छिपकली की आवाज सुनाई दे तो
दिन में यदि छिपकली की आवाज सुनाई दे तो शुभ समाचार मिलने के योग बनते हैं या कुछ अच्छा होता है। हालांकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।
Image credits: Getty
Hindi
स्त्री पर गिरे तो
छिपकली यदि किसी स्त्री की बांई बांह पर गिरे तो उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है और यदि दाहिनी बांह पर गिरे तो कोई बुरा समाचार मिल सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
गाल पर गिरे छिपकली तो
किसी व्यक्ति के दाहिने गाल पर छिपकली गिरे तो उसे सुख-सुविधाएं मिलती हैं, वहीं अगर बाएं गाल पर छिपकली गिरे तो हेल्थ से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।