Hindi

हर रिश्ता दिल से निभाती हैं सांवली लड़कियां, कैसी होती है मैरिड लाइफ?

Hindi

जानें कैसा होता है सांवली लड़कियों का नेचर?

समुद्र शास्त्र में सांवली लड़कियों के नेचर-फ्यूचर के बारे में काफी कुछ बताया गया है। इनकी लव लाइफ और करियर कैसा होता है आदि। आगे जानिए सांवली लड़कियों से जुड़ी कुछ खास बातें…

Image credits: Getty
Hindi

दिल से निभाती हैं रिश्ता

सांवले रंग की लड़कियों की एक खास बात ये भी है कि ये हर रिश्ता बहुत ही गहराई से निभाती हैं, चाहे वो प्यार का हो, दोस्ती का या जीवन भर का। ये अपने हर रिश्ते के साथ ईमानदार होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

होती हैं ईमानदार

सांवले रंग की लड़कियां अपना हर काम पूरी लगन और दिल से करती हैं। ये मेहनत करने में कभी दिल नहीं चुराती। इसीलिए इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

खुद बनाती हैं अपना करियर

सांवली लड़कियां अपने करियर को लेकर भी काफी सजग होती हैं। ये खुद के दम पर ही करियर बनाती हैं। ये जिस भी फील्ड में होती हैं, वहां इनका अच्छा-खासा प्रभाव होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पैसों के मामले में होती हैं लकी

सांवली लड़कियां पैसों के मामले में काफी लकी होती हैं। इन्हें ससुराल भी पैसा वाला ही मिलता है। इन्हें पैसों की तंगी का सामना कम ही करना पड़ता है। इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

Image credits: Getty
Hindi

फैमिली की रखती हैं ध्यान

इन्हें अपने परिवार से खास लगाव होता है। जब भी परिवार पर कोई मुसीबत आती है, ये उसका डंटकर मुकाबला करती हैं। इसी गुण के कारण ये ससुराल में भी सबकी चहेती होती है।

Image credits: Getty
Hindi

मैरिड लाइफ होती है हैप्पी

समुद्रशास्त्र की मानें तो सांवली लड़कियों की मैरिड लाइफ काफी अच्छी होती है। इन्हें अपने पति के साथ-साथ अन्य लोगों का भी प्यार मिलता है। ये भी उन्हें शिकायत का कोई मौका नहीं देतीं।

Image credits: Getty
Hindi

कभी-कभी हो जाती हैं गुस्सैल

अगर इनके सामने कोई गलत काम हो रहा है तो एकदम गुस्सैल हो जाती हैं। अगर ये सहीं हो तो फिर ये अपने करीबियों पर भी गुस्सा हो जाती हैं। इनकी बात कभी-कभी माइनस प्वाइंट हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

पूजा-पाठ में रखती हैं रूचि

सांवली लड़कियां धर्म-कर्म में भी काफी रूचि रखती हैं। प्रतिदिन पूजा-पाठ करना और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना इनकी खासियत होता है।

Image credits: Getty

दुर्भाग्य दूर करने के लिए जन्माष्टमी पर चढ़ाएं श्रीकृष्ण को ये 8 चीजें

इन 6 का अपमान करने वाले हो जाते हैं बर्बाद, श्रीकृष्ण ने कही ये बात

कहां रखा था कान्हा ने पहला कदम? इन 6 जगहों से जुड़े हैं कृष्ण के रहस्य

जन्माष्टमी की रात करें लक्ष्मी मंत्रों का जाप, हो सकता है धन लाभ