Hindi

क्या अशुभ होता है नवरात्रि की अखंड ज्योत का बुझना? जानें 5 नियम

Hindi

नवरात्रि 15 अक्टूबर से

शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान कुछ लोग अखंड ज्योत भी जलाते हैं। अखंड ज्योति जलाने को लेकर कईं नियम हैं। आगे जानिए इनके बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

साफ-सफाई करें

जिस भी स्थान पर अखंड ज्योत जलाएं, पहलें वहां की साफ-सफाई और पुताई करें। गोमूत्र छिड़कें। वहां आस-पास चमड़े की चीजें या अन्य कोई कबाड़ का सामान नहीं होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

घर पर न लगाएं ताला

अंखड ज्योति को घर में ऐसे स्थान पर जलाएं, जहां आस-पास शौचालय या बाथरूम न हो। इस बात का भी ध्यान रखें कि अंखड ज्योति जब तक घर में जल रही है तब तक घर पर ताला न लगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

सात्विकता का पालन करें

नवरात्रि के दौरान घर के सभी लोग सात्विकता का पालन करें। यानी कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे घर की पवित्रता भंग हो। ब्रह्मचर्य का पालन करें, विवाद न करें, मासांहार और शराब से भी बचें।

Image credits: adobe stock
Hindi

2 दीपक जलाएं

अखंड ज्योत जलाने के लिए बड़े दीपक का उपयोग करें, जिसमें तेल के स्थान पर शुद्ध घी का उपयोग करें तो और भी शुभ रहेगा। पास ही एक और छोटा दीपक भी जरूर जलाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

कवर भी लगा सकते हैं

अखंड ज्योत को ऐसे स्थान पर स्थापित करना चाहिए जहां उसे अधिक हवा न लगे। अखंड ज्योत बुझे न इसलिए इसके लिए ऊपर कांच का एक कवर भी आप लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अशुभ नहीं होता ज्योत का बुझना

घी डालते समय या अन्य किसी कारण से अखंड ज्योति बुझ जाए तो छोटे दीपक की लौ से अखंड ज्योत पुन: जला लें। ज्योत का बुझना अशुभ नहीं होता, ये एक सामान्य बात है।

Image credits: adobe stock

Navratri 2023 Vrat Niyam: नवरात्रि व्रत में भूलकर भी न करें ये 5 गलती

सूर्य ग्रहण के दौरान क्यों बंद कर दिए जाते हैं मंदिर के दरवाजे?

क्यों होता है सूर्यग्रहण? जानें अलग-अलग देशों की ‘अजीब’ मान्यताएं

सूर्य ग्रहण शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद जरूर करें ये 6 काम