Hindi

सपने में बार-बार दिखें पितृ तो जानें ये किस बात का संकेत है?

Hindi

सपने में पूर्वजों का दिखना एक संकेत

सपने में हमें कईं बार हमारे पूर्वज दिखाई देते हैं। ये कोई साधारण घटना नहीं बल्कि एक संकेत होता है, जो आने वाले भविष्य के बारे में बताता है। जानें सपनों में पूर्वज दिखने का मतलब…

Image credits: Getty
Hindi

प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दें तो

सपने में यदि पितृ प्रसन्न मुद्रा में यानी हंसते हुए, स्वस्थ स्थिति में और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दें तो समझना चाहिए आप पर उनकी कृपा बनी हुई है। इससे आपको शुभ फल मिलेंगे।

Image credits: adobe stock/freepik
Hindi

दीन-हीन अवस्था में दिखें तों

सपने में यदि पूर्वज फटे हुए वस्त्रों में और बिना जूते चप्पल के दिखाई दें तो पितृ पक्ष के दौरान ये चीजें किसी जरूरतमंद को दान करना चाहिए। ऐसा करेन से पितृ देवता संतुष्ट होते हैं।

Image credits: adobe stock/freepik
Hindi

घर के आस-पास दिखें तो

यदि सपने में पूर्वज आपको घर के आसपास नजर आएं, तो समझिए कि उनका अभी भी परिवार से मोह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में पितृ पक्ष में उनकी आत्मा की शांति के लिए उपाय करना चाहिए।

Image credits: adobe stock/freepik
Hindi

गुस्से में दिखे तो

यदि सपने में आपको पितृ नाराज होते या अत्यधिक गुस्से में नजर आएं तो समझ लें कि वे आपसे बेहद दुखी और गुस्से में हैं। ऐसे लोगों को तुरंत पितृ दोष शांति के उपाय करना चाहिए।

Image credits: adobe stock/freepik
Hindi

भटकते हुए दिखे तो

सपने में पूर्वजों को भटकता हुआ देखें तो समझना चाहिए कि उनकी आत्मा भटक रही है, वे आपसे मुक्ति की आशा रखती हैं। ऐसे में किसी तीर्थ पर जाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा करें।

Image credits: adobe stock/freepik
Hindi

बच्चों के साथ दिखे तो

सपने में पूर्वज बच्चों के साथ खेलते दिखें तो समझना चाहिए कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी है और उनकी कृपा आपके ऊपर बनी हुई है। निकट भविष्य में आपके साथ कुछ अच्छा हो सकता है।

Image Credits: adobe stock/freepik