Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में खरीदी करना शुभ या अशुभ?
Spiritual Sep 30 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
14 अक्टूबर तक रहेगा श्राद्ध पक्ष
इस बार श्राद्ध पक्ष 14 अक्टूबर तक रहेगा। श्राद्ध पक्ष में पितरों की शांति के लिए तर्पण-पिंडदान आदि किया जाता है। श्राद्ध पक्ष से जुड़ी कईं मान्यताएं भी हमारे समाज में प्रचलित हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ये मान्यता है प्रचलित
श्राद्ध पक्ष से जुड़ी एक मान्यता है कि इस दौरान किसी भी तरह की खरीदी आदि नहीं करना चाहिए और न ही मकान, वाहन आदि खरीदना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या कहते हैं ज्योतिषी?
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, पितृ पक्ष अशुभ नहीं होता, इसलिए इन दिनों में हर तरह की खरीदारी की जा सकती है। ऐसा करने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती।
Image credits: Getty
Hindi
ये सिर्फ एक लोक मान्यता
श्राद्ध के दौरान खरीदी करना अशुभ होता है, ये सिर्फ एक लोक मान्यता है जिसका कोई ठोस आधार नहीं है। श्राद्ध के दौरान खरीदी से कोई दोष नहीं लगता और न ही पितृ नाराज होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हर तरह की खरीदी शुभ
ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष के दौरान कपड़े, वाहन, प्रॉपर्टी आदि सभी प्रकार की खरीदी की जा सकती है। इससे किसी तरह की कोई हानि होने का भय नहीं रहता।
Image credits: Getty
Hindi
प्रसन्न होते हैं पितृ
श्राद्ध पक्ष के दौरान पितृ पृथ्वी पर आते हैं और अपने वंशजों की सुख-समृद्धि देखते हैं तो वे काफी प्रसन्न होते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इसलिए श्राद्ध में खरीदी शुभ होती है।