इस बार श्राद्ध पक्ष 14 अक्टूबर तक रहेगा। श्राद्ध पक्ष में पितरों की शांति के लिए तर्पण-पिंडदान आदि किया जाता है। श्राद्ध पक्ष से जुड़ी कईं मान्यताएं भी हमारे समाज में प्रचलित हैं।
श्राद्ध पक्ष से जुड़ी एक मान्यता है कि इस दौरान किसी भी तरह की खरीदी आदि नहीं करना चाहिए और न ही मकान, वाहन आदि खरीदना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, पितृ पक्ष अशुभ नहीं होता, इसलिए इन दिनों में हर तरह की खरीदारी की जा सकती है। ऐसा करने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती।
श्राद्ध के दौरान खरीदी करना अशुभ होता है, ये सिर्फ एक लोक मान्यता है जिसका कोई ठोस आधार नहीं है। श्राद्ध के दौरान खरीदी से कोई दोष नहीं लगता और न ही पितृ नाराज होते हैं।
ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष के दौरान कपड़े, वाहन, प्रॉपर्टी आदि सभी प्रकार की खरीदी की जा सकती है। इससे किसी तरह की कोई हानि होने का भय नहीं रहता।
श्राद्ध पक्ष के दौरान पितृ पृथ्वी पर आते हैं और अपने वंशजों की सुख-समृद्धि देखते हैं तो वे काफी प्रसन्न होते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इसलिए श्राद्ध में खरीदी शुभ होती है।