Pitru Paksha 2025: श्राद्ध में अगर कौआ न मिले तो क्या करें?
Spiritual Sep 08 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का महत्व
पितृपक्ष का समय हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। इस दौरान पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण किए जाते हैं। पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू हो चुका है।
Image credits: unsplash
Hindi
भोजन पाकर संतुष्ट होते हैं पितर
मान्यता है कि पितरों की आत्मा इस समय धरती पर आती है और अपने वंशजों से तर्पण व भोजन ग्रहण कर संतुष्ट होती है।
Image credits: unsplash
Hindi
श्राद्ध कर्म में कौआ का है खास महत्व
शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध कर्म के दौरान कौआ को भोजन कराने का बेहद खास महत्व है। कौआ द्वारा भोजन ग्रहण करने पर पितर संतुष्ट और प्रसन्न होकर आशिर्वाद देते हैं।
Image credits: pinterest AI
Hindi
कौआ न मिले तो क्या करें?
ऐसे में अगर कौआ न मिले तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है? इसके लिए एक उपाय बताया गया है जिससे पितर संतुष्ट हो सकेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
कौआ न मिले तो इन्हें लगाएं भोग
पिंडदान के दौरान अगर आपको कौआ न मिले तो आप- गाय, कुत्ता, चिंटियां और अन्य जीव को भोजना करा सकते हैं। इसके अलावा आप देवताओं और ब्राह्मण को भी भोजन जरूर कराएं।
Image credits: Unsplash
Hindi
डिस्क्लेमर
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं।