प्रेमानंद महाराज: क्या अंडे में भी जीव होता है, इसे खाना सही या गलत?
Spiritual May 05 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं वीडियो
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियों में महाराज श्री लाइफ मैनेजमेंट से जुड़ी बातें बोलते हुए दिखाई देते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
क्या अंडे में जीव होता है?
पिछले दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे अंडे व मांसाहार से संबंधित बातें बता रहे थे। आगे जानिए क्या अंडे में भी जीव होता है, इसे खाना चाहिए या नहीं…
Image credits: facebook
Hindi
क्या अंडा खाने से पाप नहीं लगता?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुछ लोग बोलते हैं, अंडा खाओ, इसमें कोई पाप नहीं है। किसी भी अंडे को आप रख दो, वो समय पर फूटेगा और उसमें से जीव निकलेगा, यानी उसमें जीव है।’
Image credits: facebook
Hindi
यमदूत ले जाते हैं नरक
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो जीव मनुष्यों में है, वही पशु-पक्षियों में भी है। जो व्यक्ति पशुओं को भूनता है, रांधता है, नष्ट करता है, यमदूत उन्हें कुंभीपाक नरक में ले जाते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
नरक में भोगते हैं यातना
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘नरक में ऐसे लोगों को खौलते हुए तेल में पकोड़ों की तरह तल जाता हैं। तेल में तले जाने से भी जीव की मृत्यु भी नहीं होती, उसे इसी स्थिति में रहना पड़ता है।’
Image credits: facebook
Hindi
ये डराने वाली बातें नहीं
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कोई भी व्यक्ति ये संशय न करे कि ये सब बातें तो सिर्फ डराने के लिए हैं। अधर्मी व्यक्ति को अपने पापों का दंड जरूर भोगना पड़ता है, ये निश्चित है।’