मां के गर्भ में क्यों तड़पता है शिशु? प्रेग्नेंट महिलाएं जरूर जानें
Hindi

मां के गर्भ में क्यों तड़पता है शिशु? प्रेग्नेंट महिलाएं जरूर जानें

वीडियो हो रहा वायरल
Hindi

वीडियो हो रहा वायरल

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे माता के गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में लोगों को बता रहे हैं। आगे जानें क्या है उस वीडियो में…

Image credits: facebook
पांचवें महीने में सोचने लगता है शिशु
Hindi

पांचवें महीने में सोचने लगता है शिशु

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गर्भ में पल रहे बच्चे में जीव तो शुरू से ही होता है, लेकिन पांचवें महीने में उसकी चेतना जाग्रत हो जाती है यानी उसमें सोचने-समझने की क्षमता आ जाती है।’

Image credits: facebook
शिशु को काटते हैं कीड़े
Hindi

शिशु को काटते हैं कीड़े

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पांचवे महीने में गर्भ में पल रहे शिशु को भूख-प्यास लगती है। गर्भ में उसे जलन और पीड़ा का अनुभव भी होता है। यहां शिशु को छोट-छोटे कीड़े काटते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

शिशु को होती है भयंकर जलन

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘छठे महीने में शिशु कीड़े की तरह तड़पता है। उस समय माता को कड़वे और खट्टे खाने की इच्छा होती है, जिससे शिशु के अंगों में भंयकर जलन होती है।’

Image credits: facebook
Hindi

माता को होती है खुशी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गर्भ के अंदर शिशु तड़पने से गर्भ में हलचल होती है, जिससे माता को खुशी होती है क्योंकि उसे लगता है कि गर्भ में बच्चा उछल-कूद कर रहा है।’

Image credits: facebook
Hindi

माता को होती है ये चीजें खाने की इच्छा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘माता के खाए-हुए गर्म, कड़वे, मीठे, नमकीन, खट्टी चीजों का अनुभव गर्भस्थ शिशु को होता है और माता को इस समय यही सब खाने की इच्छा होती है।’

Image credits: facebook
Hindi

माता के गर्भ में भी भोग भोगता है जीव

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्भ में पल रहे शिशु को माता के गर्भ में रहते हुए भी भोग भोगना है, वहां भी उसकी दुर्गति हो रही होती है।’

Image credits: facebook

Ram Navmi 2024: किस धनुष से किया था श्रीराम ने रावण का वध?

कब और किस स्थिति में पत्नी का त्याग कर देना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज: पत्नी या मां में से किसी 1 को चुनना हो तो क्या करें?

प्रेमानंद महाराज: औरत को नरक का द्वार क्यों कहा जाता है?