प्रेमानंद महाराज से जानें सुखी वैवाहिक जीवन के 5 टिप्स
Spiritual Oct 28 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
प्रेमानंद बाबा के सुखी वैवाहिक जीवन के 5 सूत्र
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें में सुखी वैवाहिक जीवन के टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को कोई भी अपने जीवन में उतार सकता है।
Image credits: facebook@ Premanand JI Maharaj
Hindi
जिसे जीवनसाथ चुनो, उसकी हर बात सहो
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वैवाहिक जीवन के सुख का सबसे बड़ा आधार है-विश्वास। एक बार जिसका हाथ पकड़ो, उसे मत छोड़ों। साथी की बुराइयां न देखो, अच्छाई देखो।’
Image credits: instagram
Hindi
क्रोध पर नियंत्रण रखें पति-पत्नी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘सुखी वैवाहिक जीवन का दूसरा सूत्र है क्रोध पर नियंत्रण। अगर पति-पत्नी में से एक क्रोध में हो तो दूसरे को शांत रहना चाहिए। इसी से जीवन खुशहाली रहेगा।’
Image credits: Facebook
Hindi
एक-दूसरे के मित्र बनकर रहें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति-पत्नी अगर सुखी वैवाहिक जीवन चाहते हैं तो उन्हें एक-दूसरे का मित्र बनकर व्यवहार करना चाहिए। इससे इनके जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी।’
Image credits: Facebook
Hindi
सबके सामने अपमान न करें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर पति-पत्नी में किसी से कोई गलती हो जाए तो सबके सामने उसका अपमान न करें बल्कि एकांत में जाकर उसे समझाएं। इसी से प्रेम बना रहता है।’
Image credits: Facebook
Hindi
एक-दूसरे को दुखी न करें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति-पत्नी को कभी एक-दूसरे को दुख नहीं पहुंचाना चाहिए। अगर गलती से ऐसा हो जाए तो तुंरत माफी मांग लेनी चाहिए। इसी से लव लाइफ खुशहाल रहेगी।’