Hindi

36 घंटे निर्जला व्रत के बाद कैसे करें छठ का पारण, सबसे पहले क्या खाएं?

Hindi

कैसे तोड़े व्रत?

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत तोड़ा जाता है। लेकिन अगर आप पहली बार छठ व्रत रख रहें हैं तो पारण करने का सही तरीका जान लें। 

Image credits: Getty
Hindi

व्रत का समापन कैसे करें

  • अर्घ्य देने के बाद, सूर्य देव और छठी मैया को प्रणाम करें।
  • अपने परिवार, बच्चों और जीवन की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
Image credits: Getty
Hindi

भोग अर्पण

  • सूर्य को अर्घ्य देने के बाद, ठेकुआ, गुड़, केला, नारियल, मौसमी फल और दूध अर्पित करें।
  • सबसे पहले छठी मैया को अर्घ्य अर्पित करें, फिर परिवार के अन्य सदस्यों को प्रसाद बांटें।
Image credits: pinteresr
Hindi

कैसे करें पारण

  • सबसे पहले, गंगाजल या शुद्ध जल से हाथ-मुंह धोएं।
  • थोड़ा सा प्रसाद या ठेकुआ खाकर व्रत तोड़ें।
  • कई जगहों पर, चना, गुड़ या दूध पीकर भी पारण किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi

पारिवारिक आशीर्वाद

  • पारण के बाद, व्रती महिलाएं अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद लेती हैं।
  • इसके बाद छठ का प्रसाद परिवार और रिश्तेदारों में बांटा जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi

पारण के क्या हैं नियम

  • पारण के दौरान अपने मन और तन को पवित्र रखें।
  • घर में पवित्र वातावरण बनाए रखें।
  • क्रोध या शोरगुल से बचें—यह धन्यवाद और शांति का समय है।
Image credits: pinterest

Chhath Puja 2025 Muhurat: कब दें उगते सूर्य को अर्घ्य? जानें मुहूर्त

Chhath Puja Upay: राशि अनुसार ये उपाय दूर कर सकते हैं आपका दुर्भाग्य

Chhath Puja: कौन हैं सूर्यदेव के माता-पिता और पत्नी, कितनी है संतान?

Chhath Upay: छठ पूजा के 5 उपाय, जो चमका सकते हैं आपकी किस्मत