वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के चलते अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनसे मिलने भारतीय सैनिकों का एक दल पहुंचा। इस दल में सैनिकों का परिवार भी शामिल था।
भारतीय सैनिकों को प्रेमानंद महाराज राष्ट्र भक्ति का पाठ पढ़ाया और भी कईं बातें कहीं। उनका ये वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जानें सैनिकों से क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने…
प्रेमानंद महाराज ने सैनिकों से कहा कि ‘आप राज सैनिक हैं, राष्ट्र सेवा के लिए आपको जो मिले उसे आंख मूंदकर खाइए। राष्ट्र के लिए प्राण समर्पित करने से बड़ी कोई साधना नहीं है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘खान-पान की व्यवस्था बुद्धि को शुद्ध करने के लिए होती है, लेकिन हमें आपकी बुद्धि की शुद्धता नहीं चाहिए, हमें आपकी बुद्धि में क्रूरता की जरूरत है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आपकी बुद्धि ऐसी होनी चाहिए कि आपके सामने देश को क्षति पहुंचाने वाला है तो आप क्रोध में उसका सर्वनाश कर दें। ऐसी बुद्धि सात्विक भोजन से नहीं आएगी।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘आपके लिए सर्वप्रथम राष्ट्र और उसकी रक्षा है, इसके आगे कुछ नहीं। इस दौरान आप नाम जाप भी करते रहें और दौड़ करके दुश्मन का गला भी काटें।’