Hindi

बड़े से बड़ा संकट हो जाएगा दूर, जब करेंगे प्रेमानंद महाराज का ये उपाय

Hindi

संकटों से कैसे निपटें?

जीवन में संकटों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ संकट तो जीवन से जाते ही नहीं है। जब भी जीवन में कोई बड़ा संकट आए तो उससे कैसे निपटें? जानिए वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से…

Image credits: facebook
Hindi

सत्संग जरूर सुनें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब भी जीवन में कोई समस्या आए तो सत्संग जरूर सुनना चाहिए। फिर देखिए जीवन में कैसा सकारात्मक परिवर्तन आता है।’

Image credits: facebook
Hindi

माया आपको फंसा लेगी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आपने समस्या के समय भगवान का नाम छोड़ दिया तो डूब ही जाओगे। चाहे आप कितने बुद्धिमान हो। माया आपको फंसा लेगी।’

Image credits: facebook
Hindi

जीवन में रुकोगे नहीं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ’समस्या आने पर जीवन में चिंता, भय, शोक और अशांति बनी रहेगी। और अगर नाम जप करते रहोगे तो आप जीवन में कही रूकोगे नहीं।’

Image credits: facebook
Hindi

जीवन में अशांति नही रहेगी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘नाम जप करने से जीवन में ये स्थिति नहीं आएगी कि दिल और दिमाग दोनों ठप्प हो जाए, अब क्या निर्णय करूं। जीवन में अशांति नहीं रहेगी।’

Image credits: facebook
Hindi

नाप जाप का नियम बनाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘एक नियम बना लो जैसे रुपया कमाना है, वैसे ही नाम जाप करना है। नाम जाप करते हुए नौकरी-बिजनेस करो, फिर देखो कैसे आनंद आता है।

Image credits: facebook

Sawan 2024 में कैसे करें उपवास? ध्यान रखें व्रत से जुड़ी ये 5 बातें

अपने बेटे के साथ किस उम्र में कैसा व्यवहार करना चाहिए?

आप भी खाते हैं होटल में खाना तो जरूर सुनें प्रेमानंद महाराज की ये बात

Guru Purnima पर गुरु को दें ये खास ‘उपहार’, दूर होंगी परेशानियां