Hindi

राम-रावण की 7 बातें बिल्कुल एक जैसी, कुंडली देख हो जाएंगे हैरान

Hindi

धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा पर्व

दशहरा पर्व असत्य ( रवाण) पर सत्य (राम ) की विजय का प्रतीक है। रावण रुपी पुतला का दहन ये बताता है कि अंहकार का हमेशा नाश होता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राम-रावण में समानताएं

त्रेता युग में जन्मे राम भगवान के रूप में पूजे जाते हैं, वहीं कुछ वजहों से रावण की भी प्रतिष्ठा है। दोनों के बीच घोर असामनताएं हैं, लेकिन कुछ समानताएं भी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सीता के लिए लड़ा राम-रावण ने युद्ध

राम ने अपनी पत्नी सीता के हरण के लिए लंका पर चढ़ाई की, वहीं रावण ने सीता को मुक्त नहीं करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राम-रावण ने किया भाइयों को खुद से दूर

रावण ने धर्म की शिक्षा देने पर विभीषण का त्याग किया वहीं राम ने शत्रुध्न को राजा बनाकर खुद से दूर किया, लक्ष्मण आदेश की अवहेलना करने पर मुत्युदंड दिया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राम-रावण की कुंडली

राम- रावण की दोनों की ही कुंडली में मंगल मकर राशि में, शनि तुला राशि में और गुरु लग्न यानी कुंडली के प्रथम घर में विराजमान हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राम-रावण की कुंडली में शुभ योग

राम और रावण दोनों की ही कुंडली में पंच महापुरुष योग दिखाई देता है। ज्योतिषशास्त्र में इसे बेहद शुभ माना जाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राम ने शिव की आज्ञा लेकर शुरु किया युद्ध

राम-रावण दोनों ही भगवान शिव के अनन्य भक्त हैं। राघव ने युद्ध से पहले शिवलिंग की स्थापना की थी. जो आज रामेश्वरम के नाम से फेमस है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रावण की शिव भक्ति

वहीं बाबा बैद्यनाथ धाम में रावण की शिव भक्ति का प्रमाण मिलता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राम ने लक्ष्मण को भेजा रावण से शिक्षा लेने

रावण के अंतिम समय राम ने लक्ष्मण को उससे शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा था। परम ज्ञानी होने के बावजूद दशानन के अहंकार ने उसका समूल नाश कर दिया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रावण नहीं कर पाया ये काम

रावण ने जगत को बताया कि काम को टालना नहीं चाहिए, वो चाहता तो स्वर्ग तक सीढ़िया बना सकता था। सोने में सुगंध भी पैदा कर सकता था, लेकिन वो हमेशा इन कामों को टालाता गया। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

वास्तु टिप्स: धन के लिए हरी इलायची के 4 सरल उपाय

Chanakya Niti: किन लोगों की धन-संपत्ति और सुख जल्दी नष्ट हो जाते हैं?

सीता हरण या भतीजे का श्राप? किस कारण हुआ रावण और उसकी लंका का सर्वनाश

Myth Busters: रावण को क्यों कहते हैं ब्राह्मण, कैसे बना लंका का राजा?