Hindi

Ram Mandir Ayodhya:श्रीराम को क्यों कहते हैं ‘रामलला’? जानें इसका अर्थ

Hindi

22 जनवरी को होगा उद्घाटन

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भ गृह में ‘रामलला’ की प्रतिमा स्थापित होगी। भगवान श्रीराम को रामलला क्यों कहते हैं, जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

Image credits: X (twitter)
Hindi

बाल स्वरूप में होगी प्रतिमा

अयोध्या में बने राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप यानी 5-6 वर्ष की आयु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसी स्वरूप की 3 प्रतिमाएं कलाकारों द्वारा बनाई गई हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

लल्ला यानी छोटा बालक

अवध यानी अयोध्या में आम बोल-चाल की भाषा में छोटे बच्चे को लल्ला कहकर बुलाया जाता है। ये एक तरह से प्यार भरा संबोधन है जो बच्चे के प्रति आपके प्रेम को दर्शाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

रामचरित मानस में भी रामलला

गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस में भी भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप को रामलला कहकर संबोधित किया गया है। लल्ला या लला का अर्थ है छोटा सुदंर बालक।

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रतिमा में दिखेगी बालरूप की झलक

अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा इसी स्वरूप को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिसमें भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की सुंदर झलक दिखाई दे।

Image credits: X (twitter)
Hindi

इसलिए कहते हैं रामलला

रामचरित मानस में भगवान के बाल स्वरूप का जो सुंदर वर्णन है, उसी स्वरूप की प्रतिमा अयोध्या मंदिर में स्थापित होने से इन्हें ‘रामलला’ कहा जा रहा है।

Image credits: X (twitter)

Kab Hai Sakat Chauth 2024: कब करें सकट चतुर्थी व्रत? जानें सही डेट

Ram Mandir Ayodhya: क्यों खास है अयोध्या की ‘हनुमान गढ़ी’?

महिलाओं को इन 5 जगहों पर खुले बालों में नहीं जाना चाहिए?

हर परेशानी का हल हैं ये 5 चौपाई, Hanuman Ashtami 2024 पर करें जाप