Ram Mandir Ayodhya:श्रीराम को क्यों कहते हैं ‘रामलला’? जानें इसका अर्थ
Spiritual Jan 06 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
22 जनवरी को होगा उद्घाटन
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भ गृह में ‘रामलला’ की प्रतिमा स्थापित होगी। भगवान श्रीराम को रामलला क्यों कहते हैं, जानिए इससे जुड़ी खास बातें…
Image credits: X (twitter)
Hindi
बाल स्वरूप में होगी प्रतिमा
अयोध्या में बने राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप यानी 5-6 वर्ष की आयु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसी स्वरूप की 3 प्रतिमाएं कलाकारों द्वारा बनाई गई हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
लल्ला यानी छोटा बालक
अवध यानी अयोध्या में आम बोल-चाल की भाषा में छोटे बच्चे को लल्ला कहकर बुलाया जाता है। ये एक तरह से प्यार भरा संबोधन है जो बच्चे के प्रति आपके प्रेम को दर्शाता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
रामचरित मानस में भी रामलला
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस में भी भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप को रामलला कहकर संबोधित किया गया है। लल्ला या लला का अर्थ है छोटा सुदंर बालक।
Image credits: adobe stock
Hindi
प्रतिमा में दिखेगी बालरूप की झलक
अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा इसी स्वरूप को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिसमें भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की सुंदर झलक दिखाई दे।
Image credits: X (twitter)
Hindi
इसलिए कहते हैं रामलला
रामचरित मानस में भगवान के बाल स्वरूप का जो सुंदर वर्णन है, उसी स्वरूप की प्रतिमा अयोध्या मंदिर में स्थापित होने से इन्हें ‘रामलला’ कहा जा रहा है।