25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। राम मंदिर में रोज रामलला का खास रंग के वस्त्रों से श्रृंगार होता है। जानें इसके पीछे की वजह…
राम मंदिर में प्रत्येक सोमवार को राम लला का श्रृंगार सफेद वस्त्रों से होता है क्योंकि सोमवार के स्वामी चंद्रमा है और ये रंग इन्हीं से संबंधित है। सफेद रंग शांति का प्रतीक भी है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के स्वामी मंगलदेव हैं, जिनका रंग लाल है। इसलिए मंगलवार को राम लला का श्रंगार लाल रंग के कपड़ों से किया जाता है।
बुधवार के स्वामी बुधदेव हैं, जिनका रंग हरा माना जाता है। इसलिए प्रत्येक बुधवार को राम लला का श्रंगार हरे रंग से किया जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का स्वामी भी कहा जाता है।
ज्योतिषियों की मानें तो गुरुवार के स्वामी देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु ग्रह है, जिनका रंग पीला है। यही कारण है कि हर गुरुवार को राम लला का श्रंगार पीले रंग के कपड़ों से किया जाता है।
शुक्रवार के स्वामी शुक्रदेव हैं। शुक्र को चमकीला ग्रह भी कहते हैं क्योंकि इनका रंग चमकीला है। इसलिए हर शुक्रवार को राम लला का श्रंगार क्रीम रंग के कपड़ों से करते हैं।
शनिवार के स्वामी कर्मफल दाता शनिदेव हैं, ज्योतिष शास्त्र में जिनका रंग नीला माना गया है। इसलिए प्रत्येक शनिवार को राम लला के श्रंगार के लिए नीले रंग के कपड़ों का उपयोग किया जाता है।
रविवार के स्वामी सूर्यदेव हैं, जिनका प्रिय रंग गुलाबी है। यही कारण है कि प्रत्येक रविवार को राम लला का श्रंगार पिंक यानी गुलाबी रंग के कपड़ों से करने की परंपरा बनाई गई है।