Hindi

किस दिन कौन-से रंग के वस्त्रों से होगा ‘राम लला’ का श्रृंगार?

Hindi

22 जनवरी को होंगे राम लला विराजमान

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्रतिमा स्थापित होगी। वर्तमान में जहां राम लला की प्रतिमा विराजनमान हैं, वहां प्रतिदिन उनका अलग-अलग रंग के वस्त्रों से आकर्षक श्रृंगार होता है।

Image credits: twitter
Hindi

रोज अलग रंग के कपड़ों से श्रृंगार

19 जनवरी, शुक्रवार को अयोध्या में विराजित राम लला का श्रृंगार क्रीम कलर के कपड़ों से किया गया। यहां हर दिन राम लला का श्रृंगार खास रंग के कपड़ों से होता है। ये परंपरा आगे जारी रहेगी।

Image credits: twitter
Hindi

सोमवार को कैसे होगा राम लला का श्रंगार

अयोध्या राम मंदिर में राम लला का श्रृंगार सफेद रंग के कपड़ों से होता है। आगे भी ये परंपरा जारी रहेगी। सोमवार चंद्रमा का दिन है और इनका रंग सफेद माना जाता है।

Image credits: twitter
Hindi

मंगलवार को लाल वस्त्रों से श्रंगार

ज्योतिष शास्त्र में मंगल के स्वामी मंगलदेव हैं, जिनका रंग लाल है। इसलिए मंगलवार को राम लला का श्रंगार लाल रंग के कपड़ों से किया जाएगा।

Image credits: twitter
Hindi

बुधवार को हरे वस्त्रों से श्रंगार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के स्वामी बुधदेव हैं, जिनका रंग हरा माना जाता है। इसलिए प्रत्येक बुधवार को राम लला का श्रंगार हरे रंग से किया जाता है।

Image credits: twitter
Hindi

गुरुवार को पीले वस्त्रों से श्रंगार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं, जिनका रंग पीला माना जाता है। इसलिए प्रत्येक गुरुवार को राम लला का श्रंगार पीले रंग के कपड़ों से किया जाता है।

Image credits: twitter
Hindi

शुक्रवार को चमकीले वस्त्रों से श्रंगार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के स्वामी शुक्रदेव हैं, जिनका रंग चमकीला माना जाता है। इसलिए प्रत्येक शुक्रवार को राम लला का श्रंगार क्रीम रंग के कपड़ों से किया जाता है।

Image credits: twitter
Hindi

शनिवार को नीले वस्त्रों से श्रंगार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के स्वामी शनिदेव हैं, जिनका रंग नीला है। इसलिए प्रत्येक शनिवार को राम लला का श्रंगार नीले रंग के कपड़ों से किया जाता है।

Image credits: twitter
Hindi

रविवार को गुलाबी वस्त्रों से श्रंगार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के स्वामी सूर्यदेव हैं, जिनका प्रिय रंग गुलाबी है। इसलिए प्रत्येक रविवार को राम लला का श्रंगार पिंक रंग के कपड़ों से किया जाता है।

Image Credits: twitter