Hindi

सद्गुरु: योगी से लेकर लग्जरी कार प्रेमी तक, जानें अनसुनी बातें

Hindi

सद्गुरु का असली नाम

जग्गी वासुदेव, जिन्हें सद्गुरु के नाम से जाना जाता है, आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य आध्यात्मिक-शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

Image credits: Getty
Hindi

सद्गुरु ने लिखी हैं कई किताबें

सद्गुरु कई पुस्तकों के लेखक भी हैं, जिनमें इनर इंजीनियरिंग: ए योगी'स गाइड टू जॉय और कर्मा: ए योगी'स गाइड टू क्राफ्टिंग योर डेस्टिनी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पद्म विभूषण से सम्मानित

सद्गुरु अपने पर्यावरणीय अभियानों जैसे रैली फॉर रिवर्स, कावेरी कॉलिंग और प्रोजेक्ट ग्रीनहैंड्स के लिए भी फेमस हैं। इन पहलों के लिए उन्हें 2017 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

मैसूर रेलवे अस्पताल में आंख के डॉक्टर थे सद्गुरु के पिता

सद्गुरु का जन्म जगदीश वासुदेव के रूप में तेलुगु परिवार में हुआ। माता-पिता बी.वी. वासुदेव -सुशीला वासुदेव के 5 बच्चों में सबसे छोटे थे।पिता मैसूर रेलवे अस्पताल में आंख के डॉक्टर थे।

Image credits: Getty
Hindi

सद्गुरु की पत्नी और बेटी

1984 में सद्गुरु ने विजीकुमारी से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है। 1997 में उनकी पत्नी का दुखद निधन हो गया। उनकी बेटी राधे ने 2014 में भारतीय शास्त्रीय गायक संदीप नारायण से शादी की।

Image credits: Getty
Hindi

सद्गुरु ने की है मैसूर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई

सद्गुरु ने मैसूर विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई की। पोल्ट्री फार्मिंग में बिजनेस शुरू किया। लेकिन फिर उन्होंने यह बिजनेस बंद कर, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में कदम रखा।

Image credits: Getty
Hindi

मैसूर में ली पहली योग क्लास

1983 में मैसूर में उन्होंने अपनी पहली योग क्लास ली, जिसके बाद उनका आध्यात्मिक सफर शुरू हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

सद्गुरु को है लग्जरी कार और बाइक्स का शौक

  • मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास जी 63 एएमजी (Rs 2.44 Cr)
  • टोयोटा सियोन 1000PS (ट्रैक पर इस्तेमाल की जाती है)
  • BMW K 1600 GT (Rs 29.98 लाख)
  • डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 (Rs 21.42 लाख) व अन्य हैं।
Image credits: Getty
Hindi

सद्गुरु की स्पोर्टी स्टाइल घड़ियां

सद्गुरु को फैशनेबल और स्पोर्टी स्टाइल में भी देखा जा सकता है। उन्होंने कई बार विक्टोरिनॉक्स स्विस आर्मी कैवेलरी और कार्टियर पशा सीटाइमर जैसी घड़ियां पहनी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सद्गुरु को सेलेब्रिटी भी करते हैं फॉलो

सद्गुरु की शिक्षाएं कई प्रसिद्ध हस्तियों को प्रेरित करती हैं, जिनमें आर माधवन, अजय देवगन, कंगना रनौत, विल स्मिथ  शामिल हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

सद्गुरु की इंकम

1994 में स्थापित ईशा योग केंद्र, सद्गुरु की मुख्य प्राथमिकता और आय का स्रोत है। फाउंडेशन को विभिन्न स्रोतों से आर्थिक समर्थन प्राप्त होता है, जो इसके विकास में मदद करता है।

Image Credits: Getty