लंबी है रावण को श्राप देने वालों की लिस्ट, इनमें से 2 तो रिश्तेदार
Spiritual Oct 12 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
दशहरा 12 अक्टूबर को
इस बार विजयादशमी पर्व 12 अक्टूबर, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन रावण के पुतलों का दहन करने की परंपरा है। रावण को कईं लोगों ने श्राप दिया था, जो उसके विनाश का कारण बने।
Image credits: adobe stock
Hindi
श्राप देने वालों की लंबी लिस्ट
रावण को श्राप देने वालों की लंबी लिस्ट है। इनमें से कुछ श्राप ऐसे हैं जिनके कारण उसका समूल नाश हो गया। आज हम आपको रावण को मिले उन्हें श्रापों के बारे में बता रहे हैं…
Image credits: adobe stock
Hindi
नंदी ने दिया था रावण को श्राप
एक बार रावण भगवान शिव के दर्शन के लिए कैलाश गया तो वहां नंदी के स्वरूप को देखकर रावण उनकी हंसी उड़ाने लगा। उस समय नंदी ने रावण को सर्वनाश का श्राप दिया था।
Image credits: adobe stock
Hindi
माया ने दिया था श्राप
एक दिन रावण अपनी पत्नी मंदोदरी की बहन माया के पास गया। माया का सौंदर्य देखकर रावण ने लंका चलने को कहा। तब माया ने श्राप दिया कि तुम्हारी मृत्यु स्त्री के कारण होगी।
Image credits: adobe stock
Hindi
श्रीराम के पूर्वज ने दिया था श्राप
पूर्व समय में अयोध्या के राजा अनरण्य का रावण से युद्ध हुआ था, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने रावण को श्राप दिया कि मेरे ही वंश में उत्पन्न एक योद्धा तेरी मृत्यु का कारण बनेगा।
Image credits: adobe stock
Hindi
शूर्पणखा ने भी दिया था श्राप
रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के पति विद्युतजिव्ह का वध कर दिया था। तब शूर्पणखा ने भी मन ही मन रावण को श्राप दिया कि मेरे ही कारण तेरा सर्वनाश होगा और ऐसा ही हुआ।
Image credits: adobe stock
Hindi
तपस्वी महिला ने दिया था श्राप
एक बार रावण ने तपस्या कर रही युवती को बलपूर्वक पकड़ लिया। उस तपस्विनी ने उसी क्षण अपनी देह त्याग दी और रावण को श्राप दिया कि एक स्त्री के कारण ही तेरी मृत्यु होगी।